‘तौबा तौबा’ से ‘नैना दा कहना’ तक, इन पंजाबी गानों के साथ मनाए न्यू ईयर का जश्न, मजा हो जाएगा दोगुना
New Year Party Song: आज हम आपके लिए उन पंजाबी गानों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिनके साथ आप अपना न्यू ईयर का जश्न और भी मजेदार बना सकते हैं. नीचे देखिए लिस्ट....
New Year Party Song List: साल 2024 खत्म होने में अब बस दो दिन बचे है. ऐसे में हर कोई नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. तो हम आपके लिए उन पंजाबी गानों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिसके साथ आप अपनी पार्टी को और भी ज्यादा शानदार बना सकते हैं. नीचे देखिए लिस्ट....
1. तौबा तौबा - विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ का ये गाना इस साल काफी ज्यादा हिट हुआ. सिर्फ गाने के बोल ही नहीं विक्की के डांस मूव्ज भी लोगों को खासा पसंद आए.
2. ‘नैना दा कहना’ - करीना कपूर औऱ तब्बू स्टारर फिल्म ‘क्रू’ का ये गाना भी न्यू ईयर के जश्न के लिए परफेक्ट है. जिसे दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है.
3. काला चश्मा - ये गाना भी आपकी न्यू ईयर प्ले लिस्ट में जरूरी शामिल होना चाहिए. गाने के बोल और म्यूजिक दोनों की आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे.
4. पंच तारा - पंजाबी रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ का पॉपुलर गाना ‘5 तारा’ भी न्यू ईयर पार्टी के बेस्ट रहेगा.
5. कर गई चुल - आलिया भट्ट का ये गाना भी न्यू ईव के लिए शानदार रहेगा. जिसे बादशाह ने अपनी आवाज दी है.
6. लक 28 कुड़ी दा 47 – यो यो हनी सिंह और दिलजीत का ये ब्लॉकबस्टर गाना भी आपके न्यू ईयर के जश्न को दोगुना बना देगा.
7. लंदन ठुमकदा - बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ का ये गाना भी पार्टी के लिए बेस्ट है. इसे भी आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप 'सूट', 'डीजे वाले बाबू', 'हाई हील्स' 'तेरा नी मैं लवन' जैसे सुपरहिट पंजाबी गानों को भी आप अपनी न्यू ईयर पार्टी की प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इसके जरिए भी आपकी शाम और सुहानी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें -
‘ठग लाइफ’ से ‘कुली’ तक, साल 2025 में पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये तमिल फिल्में