New Year 2025: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने न केवल भारत में, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी पहचान बना ली है. जिसमें दिलजीत दोसांझ और करण औजला जैसे सिंगर सभी को अपनी धुनों पर नचा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण दिलजीत के हालिया कॉन्सर्ट में देखने को मिला, जो काफी समय तक चर्चा में रहा.


अब सभी म्यूजिक लवर के लिए एक खुश कर देने वाली खबर है. मशहूर सिंगर जैसे हनी सिंह, दिलजीत और करण औजला 2025 में लाइव परफॉर्म करते नजर आएंगे. इस साल नए साल में होने वाले इन कॉन्सर्ट की पूरी जानकारी हम आपको देंगे.


हनी सिंह: सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हनी सिंह ने अपनी धमाकेदार वापसी से सभी को चौंका दिया है. हाल ही में रिलीज हुए एल्बम 'ग्लोरी' को फैंस से बहुत प्यार मिला है और यह म्यूजिक चार्ट्स पर भी हिट साबित हुआ. वो शहनाज गिल के साथ भी एक गाना लेकर आ रहे हैं.


अपनी हालिया सफलता का फायदा उठाते हुए, हनी सिंह ने अपने सबसे बड़े टूर में से एक 'मिलियनेयर इंडिया टूर' की घोषणा की है. ये टूर भारत के 10 शहरों में होगा और फरवरी से मार्च 2025 के बीच चलेगा. इसके लिए टिकट जोमाटो और इनसाइडर डॉट इन पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, हनी सिंह पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'फेमस' ने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, जिसमें उनके जीवन के अनछुए पलों को संजोया गया है.


दिलजीत दोसांझ: दिलजीत दोसांझ अपने हाल के कॉन्सर्ट की सफलता से बहुत खुश हैं. अब, जो लोग सिंगर को वापस से लाइव सुनना चाहते हैं, उनके लिए एक बेहतरीन मौका है. वे 2025 में होने वाले दिलजीत 'दिल-लुमिनाती' कॉन्सर्ट के टिकट बुक कर सकते हैं. ये कॉन्सर्ट अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच होगा और टूर के टिकट्स दो चरणों में 10 और 12 सितंबर को उपलब्ध होंगे. टिकटों की कीमत सीटों के हिसाब से 1,499 रुपये से लेकर 12,999 रुपये तक तक हो सकती हैं.






करण औजला: करण औजला इस समय अपने 'इट वाज़ ऑल ए ड्रीम' टूर पर हैं. उनका टूर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित कई शहरों में है. करण ने 31 दिसंबर को अहमदाबाद में अपनी परफॉर्मेंस के साथ 2024 का समापन किया. उनका आखिरी कॉन्सर्ट 5 जनवरी को हैदराबाद में होगा. 'बुकमायशो' पर टिकट 5,999 रुपये से शुरू हो रहे हैं.


बॉलीवुड के सबसे मशहूर गायकों में से एक, सोनू निगम जल्द ही दिल्ली में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. 'साथिया', 'अभी मुझमें कहीं', 'पापा मेरी जान', 'ये दिल दीवाना' जैसे गानों में अपनी मधुर आवाज के लिए मशहूर, सिंगर 8 मार्च, 2025 को दिल्ली में अपना जादू बिखेरने वाले हैं. हालांकि, अभी तक कॉन्सर्ट दिल्ली में कहां होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 'बुकमायशो' के जरिए टिकट बुक किए जा सकते हैं. सीटों के आधार पर टिकट की कीमत 499 रुपये से लेकर 7,999 रुपये तक है.


एआर रहमान: संगीत के उस्ताद एआर रहमान सभी फैंस के लिए 17 जनवरी, 2025 को लाइव परफॉर्म करते नजर आएंगे. ये परफॉर्मेंस मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन (बीकेसी) में होगी. 'बुकमायशो' इस शो के लिए 3,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक की कीमत में टिकट बेच रहा है.


इसके अलावा, जाने-माने हॉलीवुड सिंगर ईडी शीरन भी अपने इंडिया टूर 2025 के दौरान भारत का दौरा करेंगे. वह 30 जनवरी से 15 फरवरी, 2025 के बीच भारत के कई शहरों में परफॉर्म करेंगे.


ये भी पढ़ें- New Year 2025: एक्स पति संग चारू असोपा का सेलिब्रेशन, ससुरालवालों संग अंकिता ने खेले गेम्स, नए साल पर टीवी सेलेब्स ने ऐसे किया एंजॉय