नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और निहार पांड्या ने 15 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद नीति ने फैंस के साथ अपनी अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन बने नीति और निहार बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. फैंस इस न्यूली वेड जेड़ी को बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं.
इस खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट करते हुए नीति ने लिखा, "परिवार, दोस्त और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से हमारी शादी संपन्न हुई. पिता जी की तबीयत अब बेहतर होती जा रही है. मोहन और पांड्या परिवार आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार है." नीति को निहार को उनके फैंस खूब बधाईया दे रहे हैं.
आपको बता दें कि नीति और निहार की शादी काफी सुर्खियों में रही. हालांकि उनके वेडिंग रिसेप्शन को नीति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण पोस्टपोन कर दिया गया है. नीत के पिता बृज मोहन शर्मा की शादी समारोह के दौरान तबीयत काफी बिगड़ गई थी.
इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. जिसके कारण वो बेटी की शादी में भी शामिल नहीं हो पाए थे. इस रिसेप्शन में बी टाउन के कई सेलेब्स शामिल होने वाले थे. माना जा रहा है कि पिता की तबीयत ठीक होने के बाद नीति मोहन और निहार पांड्या रिसेप्शन समेत डबल सेलिब्रेशन करेंगे.
नीति और निहार पिछले 4 सालों से रिलेशनशिप में है. निहार इससे पहले दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके हैं. निहार पांड्या हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म मणिकार्णिका में नजर आए थे.