एंकर ने सनी देओल को कहा सनी लियोनी, अभिनेत्री ने ट्वीट कर पूछा कितने वोटों से आगे हूं?
टीवी शो में एक न्यूज एंकर ने सनी देओल को गलती से सनी लियोनी कह दिया. ऐसे में तमाम मीम्स और वीडियोज के बाद अब सनी लियोनी ने भी सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए इस मामले में चुटकी ली है.
![एंकर ने सनी देओल को कहा सनी लियोनी, अभिनेत्री ने ट्वीट कर पूछा कितने वोटों से आगे हूं? news anchor mistakenly calls sunny deol as sunny leone actress asked leading by how many votes एंकर ने सनी देओल को कहा सनी लियोनी, अभिनेत्री ने ट्वीट कर पूछा कितने वोटों से आगे हूं?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/23172513/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल पहली बार पंजाब के गुरूदासपुर से बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तक सामने आए रुझानों के अनुसार सनी देओल इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील कुमार जाखर से आगे चल रहे हैं. ऐसे में एक टीवी शो में एक न्यूज एंकर ने सनी देओल को गलती से सनी लियोनी कह दिया. अब सोशल मीडिया पर एंकर की इस के वीडियो क्लिप्स और इस पर बनाए गए मीम्स वायरल हो रहे हैं. दिलचस्प ये है कि इस पर सनी लियोनी ने भी इस पर ट्वीट कर दिया है.
बिना किसी का नाम लिया बिना और बिना कोई भी मीम या वीडियो शेयर किए बिना अभिनेत्री सनी लियोनी ने ट्वीट करते हुए पूछा, "मैं कितने वोट्स से आगे हूं?"
Leading by How many votes ???? ;) ????
— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 23, 2019
सनी लियोनी के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प रिेएक्शन मिल रहा है. फैंस इसपर खूब रिट्वीट और रिप्लाई कर रहे हैं.
???????????????????? well everyone loves Sunny Leone
— Love You Modi Ji♡ (@iPGaur) May 23, 2019
सनी लियोनी के एक फैन ने सनी के पूछे गए सवाल पर लिखा- "आप 135 करोड़ भारतीयों के दिलों को जीत रही हैं.
Hahahahahaha this is real humour
— Vodka + Cyanide (@Riskiest_Poison) May 23, 2019
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया- खास तौर से सिंगल लड़के."
cYou are leading by 135 crores hearts of indians...???????? पगली तू चुनाव तो लड़ प्रधानमंत्री बना देंगे।????????????
— Siddhant (@Siddhan68195276) May 23, 2019
सनी लियोनी के एक और प्रशंसक ने लिखा- "कमाल है. आप भी चुनाव नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं. वैसे जो भी हो.. आपको तो जीतना ही है."
कुछ फैन्स ने सनी देओल को सनी लियोनी कहे जाने पर उनकी गुस्से वाली तस्वीरें शेयर की हैं तो कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप तो हमेशा से जीत ही रही हो.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)