बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल पहली बार पंजाब के गुरूदासपुर से बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तक सामने आए रुझानों के अनुसार सनी देओल इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील कुमार जाखर से आगे चल रहे हैं. ऐसे में एक टीवी शो में एक न्यूज एंकर ने सनी देओल को गलती से सनी लियोनी कह दिया. अब सोशल मीडिया पर एंकर की इस के वीडियो क्लिप्स और इस पर बनाए गए मीम्स वायरल हो रहे हैं. दिलचस्प ये है कि इस पर सनी लियोनी ने भी इस पर ट्वीट कर दिया है.


बिना किसी का नाम लिया बिना और बिना कोई भी मीम या वीडियो शेयर किए बिना अभिनेत्री सनी लियोनी ने ट्वीट करते हुए पूछा, "मैं कितने वोट्स से आगे हूं?"





सनी लियोनी के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प रिेएक्शन मिल रहा है. फैंस इसपर खूब रिट्वीट और रिप्लाई कर रहे हैं.





सनी लियोनी के एक फैन ने सनी के पूछे गए सवाल पर लिखा- "आप 135 करोड़ भारतीयों के दिलों को जीत रही हैं.





इसी बात को आगे बढ़ाते हुए एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया- खास तौर से सिंगल लड़के."





c

सनी लियोनी के एक और प्रशंसक ने लिखा- "कमाल है. आप भी चुनाव नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं. वैसे जो भी हो.. आपको तो जीतना ही है."


कुछ फैन्स ने सनी देओल को सनी लियोनी कहे जाने पर उनकी गुस्से वाली तस्वीरें शेयर की हैं तो कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप तो हमेशा से जीत ही रही हो.