नई दिल्ली: 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान शुक्रवार को किया गया. फिल्म 'न्यूटन' के निर्देशक अमित वी मसुर्कर ने उम्मीद जताई है कि उनकी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद भारत में प्रासंगिक राजनीतिक सिनेमा बनाने के लिए और दरवाजे खुल जाएंगे.


'न्यूटन' को पुरस्कार देने के लिए जूरी का आभार जताते हुए अमित ने एक बयान में कहा, "मैं आशा करता हूं कि यह पुरस्कार और फिल्म की व्यावसायिक सफलता प्रासंगिक राजनीतिक सिनेमा के लिए काफी जगह बनाएगी." उन्होंने कहा, "यह एक बेहतरीन कलाकारों की टीम, यूनिट और छत्तीसगढ़ के लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं होता, जहां यह फिल्म फिल्माया गया है."


Video: करीना कपूर ने अक्षय कुमार को दिया ओपन चैलेंज, 'तैमूर तुम पर भारी पड़ने वाला है'


राजकुमार राव अभिनीत 'न्यूटन' में एक सरकारी क्लर्क की कहानी दिखाई गई है, जो नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश करता है. फिल्म 90वें ऑस्कर अवॉर्ड्स ने भारत की ओर से भेजी गई थी. बता दें कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'न्यूटन' के लिए 'स्पेशल मेंशन' अवार्ड जीता है.


अमित का कहना है कि यह एक व्यावसायिक फिल्म है. मसुर्कर ने अभिनेता कृष्ण सिंह, 'न्यूटन' के सह-लेखक मयंक तिवारी और संगीतकार नरेन चंदवारकर के साथ बातचीत करते हुए यह टिप्पणी की. यह पूछे जाने पर कि क्या वह विशिष्ट वाणिज्यिक मसाला फिल्मों के लिए तैयार हैं या नहीं? इस पर मसुर्कर ने कहा, "यह सब स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है. अगर इस तरह की पटकथाएं मेरे पास आती हैं तो क्यों नहीं? मेरा मानना है कि 'न्यूटन' एक व्यावसायिक फिल्म है."


ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, देखें


उन्होंने कहा, "व्यवसायिक फिल्में वो हैं, जिसे लोग सिनेमाघरों में देखते हैं, इसलिए कहूंगा कि 'न्यूटन' एक व्यावसायिक फिल्म थी क्योंकि लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर इसे देखा और इससे जुड़े." अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'न्यूटन' में अपनी प्रस्तुति के लिए 65वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्डस में स्पेशल मेंशन प्राप्त किया.