फिल्म ‘न्यूटन’ ने ‘बर्लिन फिल्म महोत्सव’ में कला सिनेमा का सम्मान जीता
मुंबई: राजकुमार राव और अंजलि पाटिल स्टारर राजनीतिक व्यंग्यात्मक फिल्म ‘न्यूटन’ ने 67वें बर्लिन फिल्म महोत्सव में अपने वर्ल्ड प्रीमियर पर उसके फोरम खंड में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्ट सिनेमा (सीआईसीएई) पुरस्कार जीता है.
राव ने ट्विटर पर इस खबर को साझा कर अमित मासुरकर निर्देशित इस फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इसे बताते हुए काफी खुशी हो रही कि ‘न्यूटन’ ने बर्लिन के फोरम सेक्शन में कला सिनेमा का पुरस्कार जीत लिया है. पूरी टीम को बधाई’’
So happy to share #Newton has won the Art Cinema award for the Forum section at #Berlinale. Congratulations team @ManMundra @Amit_Masurkar
— Raj Kummar Rao (@RajkummarRao) February 18, 2017
इस फिल्म की कहानी मध्य भारत के एक संघर्षूर्ण जंगल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक नए क्लर्क के इर्दगिर्द घूमती है जो स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करता है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी है.
2014 में आई फिल्म ‘सुलेमानी कीड़ा’ से प्रसिद्धि पाने वाले निर्देशक अमित मासुरकर ने इससे पहले बताया कि उन्हें लगा कि सिर्फ राव ही इस किरदार के साथ न्याय कर सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘राजकुमार बहुत ही समर्पित इंसान है. वह आपके साथ सौ फीसदी ऊर्जा के साथ काम करता है और मैं उनके साथ और फिल्मों में काम करना पसंद करूंगा.
अमित ने इसकी भी पुष्टि की कि यह फिल्म 2017 के मध्य में रिलीज होगी.
इस फिल्म महोत्सव के फोरम खंड में 43 फिल्मों का स्क्रीनिंग किया गया, जिसका समापन रविवार को हो गया.