मुंबई: सलमान खान की आगामी फिल्म 'दबंग 3' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. शुक्रवार सुबह हैशटैग बॉयकॉट दबंग 3 माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड हुआ. वहीं, अब बेंगलुरू के एक एनजीओ हिदू जनजागृति समिति ने फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग की है. सोशल मीडिया के एक वर्ग द्वारा फिल्म के टाइटल गाने में भगवा पहने साधुओं को गिटार के साथ नाचते दिखाए जाने को लेकर आपत्ति जताने के बाद यह विवाद शुरू हुआ.


सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशंस (सीबीएफसी) के बेंगलुरू कार्यालय में दिए गए पत्र में एनजीओ ने लिखा है, "आगामी फिल्म 'दबंग 3' जिसमें हिंदू धर्म का अपमान किया गया है, हम उसके सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग करते हैं."


एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर चेक बाउंस मामले में FIR दर्ज, बढ़ सकती हैं मुश्किलें


पत्र में आगे लिखा गया है, "दबंग 3' फिल्म को सलमान खान फिल्मसिन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के ट्रेलर में गाना 'मैं हूं दबंग दबंग, हुड हुड दबंग!' में हिंदू साधुओं को आपत्तिजनक डांस करते दिखाया गया है. गाने में श्रीकृष्ण, श्रीराम और भगवान शंकर को हीरो को आर्शीवाद देते दिखाया गया है. इस तरह यह गाना हिंदू धर्म, देवताओं और साधुओं का अपमान करता है. प्रोड्यूसर ने व्यवस्थित तरीके से हिंदू धर्म पर आघात किया है. इस गाने ने हिदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाया है, इसलिए इस गाने को और अन्य आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म से हटाया जाना चाहिए. "


पत्र के अंश को एक ट्विटर यूजर ने साझा किया है. पत्र में आगे कहा गया है, "उपर्युक्त कारणों के कारण हम आपसे इस अपमानजनक फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की गुजारिश करते हैं." सलमान खान और निर्माताओं ने इस मुद्दे पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


Twitter पर ट्रेंड हुआ 'बायकाट दबंग 3', यूजर्स बोले- फिल्म में धार्मिक आस्था की कोई चिंता नहीं है


अमिताभ पर फिट बैठती है 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' वाली लाइन, 77 की उम्र में शाहरुख-सलमान से कर रहे अधिक फिल्में