9 महीने तक रहीं बेरोजगार, पैसों के लिए किया स्ट्रगल, इंटीमेट सीन से बटोरी सुर्खियां, पहचाना?
Nia Sharma Birthday: निया शर्मा 17 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है.

Nia Sharma Birthday: एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शो में काम किया है. निया अपनी एक्टिंग और बोल्ड फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए निया ने काफी स्ट्रगल किया. निया ने बताया था कि उन्हें अपना ही पेमेंट वापस लेने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था.
निया ने पेमेंट लेने के लिए किया था ये
स्ट्रगल डेज के बारे में बॉलीवुड बबल से बात करते हुए निया ने बताया था, 'आप कड़ी मेहनत करते हो और फिर आपको पैसों के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है. मैं इससे गुजरी हूं और लड़ी हूं. बहुत गंदी लड़ाई हुई है. मैं ऐसी इसान थी. आप इसे मेरा बचपना कहिए या फिर कुछ और. मैं स्टूडियो के बाहर खड़ी होती थी. जब तक मेरा पैसा नहीं मिलेगा मैं काम नहीं करूंगी. हां मैंने अल्टीमेटम दिया. क्योंकि इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं था पेमेंट लेने का. हमें भीख मांगने के लिए, गिड़गिड़ाने के लिए और रोने के लिए मजबूर किया गया.'
View this post on Instagram
जब 9 महीने तक नहीं था काम
इसके अलावा निया ने बताया था, 'एक हजारों में मेरी बहना है के बाद से जमाई राजा मिलने तक 9 महीने का गैप था. मैं मुंबई में अकेली थी. मेरे दोस्त नहीं थे. मैं नई थी. मैं खुद में ही रहती थी. मैंने खुद पर काम किया. फिर मैंने बेली डांसिंग सीखी. वो जो 9 महीने गुजर गए और मुझे एहसास हुआ कि कोई काम नहीं था. कुछ नहीं था एक रुपया भी नहीं. कोई दोस्त नहीं. मुझे लगता है कि वो एक पीरियड था जो मुझे दोबारा नहीं जीना.'
इन शोज में दिखीं निया शर्मा
बता दें कि निया शर्मा ने काली-एक अग्निपरीक्षा, बहनें, एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, खतरों के खिलाड़ी 8, इश्क में मरजावां, नागिन 4, सुहागन चुड़ैल जैसे शोज किए हैं. निया ने वेब सीरीज ट्विस्टेड में भी काम किया है. इस सीरीज में एक्ट्रेस का बोल्ड रूप देखने को मिला था. उन्होंने लिपलॉक और इंटीमेट सीन देकर सुर्खियां बटोरी थीं. इन दिनों वो लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- इस हीरोइन को दूसरे हीरो संग काम नहीं करने देते थे Rajesh Khanna, जमाते थे अपना हक, हो जाते थे नाराज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

