नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोंस ने 'लेबर डे' के मौके पर निक की पसंदीदा 'मैमथ माउंटेन' में छुट्टियां सेलिब्रेट की. अमेरिका में सितंबर के पहले सोमवार को लेबर डे के तौर पर पब्लिक हॉलीडे होता है. ऐसे में निक जोनास ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "एक व्यक्ति और पहाड़ियां. प्रियंका चोपड़ा." फोटो क्लिक करने के लिए निक ने प्रियंका को क्रेडिन भी दिया है. इस पोस्ट में निक ने अपनी मंगेतर प्रियंका चोपड़ा को टैग भी किया है.


शाहरुख ने बेटे अबराम संग मनाई जन्माष्टमी, दही-हांडी की ये तस्वीरें वायरल





तस्वीर में पॉप स्टार बियर की एक केन पकड़े हुए सामने के नजारे की ओर निहार रहे हैं. उनका बैग एक पेड़ की शाखा पर लटका हुआ दिख रहा है. इस दौरान प्रियंका ने छुट्टियों की अपनी एक तस्वीर शेयर की. घर के अंदर से ली गई तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा, "मैजिकल." निक जोनास के लिए मैमथ माउंटेन बहुत पुराना स्थल है लेकिन लग रहा है कि निक और प्रियंका साथ में शायद यहां पहली बार आए हैं.


सिल्वर स्क्रीन पर 'पटाखा' बनकर मलाइका अरोड़ा ने किया कमबैक, देखें First Look



आपको बता दें कि इससे पहले जोंस ने अपनी दूसरी एलबम 'लास्ट इयर वाज कॉम्प्लीकेटेड' का ज्यादातर भाग यहां स्की रिसोर्ट टाउन में शूट किया था. प्रियंका और निक काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में हैं. कुछ दिनों पहले ही मुंबई में निक और प्रियंका के परिवार के सामने रोके की रस्म हुई है. बहुत जल्द ये दोनों शादी भी करने वाले हैं. (एजेंसी इनपुट)


मालदीव में नवाबों की तरह छुट्टियां मना रहे हैं सैफ और करीना, सामने आईं हैं दिलचस्प तस्वीरें