Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: 36 साल की प्रियंका चोपड़ा और उनसे उम्र में 10 साल छोटे अमेरिकन सिंगर निक जोनास एक दूसरे से शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों की रॉयल वेडिंग जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में होनी हैं. हालांकि शादी की तारीखों को लेकर काफी दिनों से असमंजस की स्थिति थी, लेकिन अब प्रियंका और निक की शादी की तारीख भी सामने आ गई है.


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ही तरह प्रियंका और निक भी दो रीति रिवाजों के साथ शादी रचाएंगे. पहले एक दिसंबर को निक जोनास के धर्म के मुताबिक क्रिश्चियन रीति रिवाजों से दोनों की शादी होगी. उसके अगले दिन यानि 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों सितारे सात फेरे लेंगे.



शादी के बाद 4 दिसंबर को प्रियंका और निक दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे. खबरें हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में होने वाले इस रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस बात को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.


आपको बता दें कि फिल्मी दुनिया से होने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका फिल्म से जुड़े अपने दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगी. हालांकि मुंबई रिसेप्शन को लेकर कोई तारीख सामने नहीं आई है.



निक अपनी शादी के लिए भारत काफी दिन पहले ही पहुंच चुके हैं. उनके अलावा उनके भाई जो जोनास और उनकी मंगेतर और हॉलीवुड एक्टर सोफी टर्नर भी भारत आ चुकी हैं. बीती रात प्रियंका निक, उनके भाई जो और सोफी टर्नर के साथ डिनर डेट पर भी गईं थीं. इस डिनर डेट पर परिणीति चोपड़ और आलिया भट्ट भी नज़र आई थीं.


ये भी पढ़ें: 


अपने मेहमानों को ये खास गिफ्ट देंगे प्रियंका-निक, शादी पर खर्च कर रहे इतने करोड़ 


भारत पहुंच चुके हैं प्रियंका चोपड़ा के बाराती, काफी Interesting है निक जोनास की फैमिली 


प्रियंका चोपड़ा की शादी में राजस्थान चुनाव बना रोड़ा, कैंसल करनी पड़ी बुकिंग 


कल से शुरू हो जाएंगी प्रियंका की शादी की रस्में, वेन्यू से आउटफिट्स तक यहां जानें Full Details 


प्रियंका-निक की शादी में शरीक होने भारत पहुंची सोफी टर्नर, मीडिया के कायल दिखे जोए जोनास