मुंबई: रोका सेरेमनी के ज़रिए आज प्रियंका चोपड़ा ने अपने और निक जोनास के रिश्ते की हकीकत पूरी दुनिया को बता दी और इस तरह कई महीनों से लगाई जा रही सभी तरह की अटकलों को सीधा और साफ जवाब भी मिल गया. प्रियंका अपने घर पर एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही हैं, इसका अंदाज़ा तो दिन दिन पहले उसी वक्त हो गया था जब उनके ब्वॉयफ्रेंड अपने माता पिता के साथ मुंबई पहुंचे थे. हालांकि इस बात को लेकर असमंजस की स्थिती बनी हुई थी कि आखिर होगा क्या ?


खैर, जब दोनों ने खुद ही आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है तो कयासों के दौर को तो खत्म होना ही था. दोनों का रोका खत्म होते ही प्रियंका के सभी चाहने वाले और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के उनके सभी करीबी दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं.


बॉलीवुड से कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, मनीष मल्होत्रा समेत कई सितारों ने उनकी तस्वीर पर कमेंट के ज़रिए अपनी मुबारकबाद पेश की है. लेकिन इस बीच एक बेहद खास कमेंट आया जो प्रियंका के फियोंसे यानी निक जोनास ने किया था.



दरअसल प्रियंका ने निक के साथ वाली जो तस्वीर शेयर की, उसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तुम्हें पूरे दिल और रूह से अपना बना लिया है.” लेकिन प्रियंका की तस्वीर पर निक ने बेहद खास कमेंट किया.


बॉलीवुड सितारों की मुबारकबाद और फैंस की बधाईयों के बीच निक ने लिखा, “Wow मुबारकबाद... यह तो दुनिया का सबसे किस्मत वाला लड़का है.” निक का ये मज़ाकिया कमेंट फैंस को खूब भाया है. अब तक उनके कमेंट पर ही 1 लाख 10 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.