नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिंयका चोपड़ा के अमेरिकी पति निक जोनास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पंजाबी गाने 'खड़के गलासी' पर मस्ती में डांस करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में निक जोनास खुदी कैमरा पकड़े गाने की बीट पर झूमते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को प्रिंयका की बहन अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर निक जोनास के इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जब निक्सटर ने मुझसे और सिड (सिद्धार्थ मल्होत्रा) से भी अच्छा किया.”
निक जोनास के इस डांस वीडियो को देखकर प्रियंका चोपड़ा भी खुद को रिएक्शन देने से नहीं रोक पाईं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस वीडियो को ग़ज़ब बताया. साथ ही वो निक को इस तरह डांस करता देख अपनी हंसी भी नहीं रोक पाईं.
आपको बता दें कि हाल ही में आई फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में इस गाने को रीमिक्स करके दोबारा इस्तेमाल किया गया है. ‘जबरिया जोड़ी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने इस गाने पर जमकर डांस किया है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि निक को पंजाबी और हिदी गाने काफी पसंद हैं और वो इन पर थिरकते भी हैं.
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कारोबार करने में नाकाम रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर महज़ 10.70 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया है. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ जैसे सितारे नज़र आए हैं. फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है.
ये भी पढ़ें:
शाहरुख खान ने जैकी चैन और वां दाम से की मुलाकात, यहां देखिए तस्वीर