Priyanka Chopra Nick Jonas Photos: Nick Jonas ने तस्वीरों के जरिए किया अपने प्यार का इजहार, Priyanka Chopra के साथ पोस्ट की फोटो
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास कितने परफेक्ट कपल हैं ये तो उनकी तस्वीरों से ही पता चल जाता है. दोनों ही पब्लिक में अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते.
![Priyanka Chopra Nick Jonas Photos: Nick Jonas ने तस्वीरों के जरिए किया अपने प्यार का इजहार, Priyanka Chopra के साथ पोस्ट की फोटो Nick Jonas expressed his love through pictures posted a photo with Priyanka Chopra Priyanka Chopra Nick Jonas Photos: Nick Jonas ने तस्वीरों के जरिए किया अपने प्यार का इजहार, Priyanka Chopra के साथ पोस्ट की फोटो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/12/06214730/5c094b99f25caCapture-414x410.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Nick Jonas Together: निक जोनास, प्रियंका चोपड़ा से बेहद प्यार करते हैं और वो अक्सर अपने प्यार का इजहार कभी पब्लिक तो कभी तस्वीरों के माध्यम से सोशल मीडिया पर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है. इस फोटो में प्रियंका ने उन्हें पीछे से बड़े प्यार से पकड़ा हुआ है. निक जोनास ने इस फोटो में ग्रीन स्लीवलेस टी-शर्ट कैरी किया है. वही ने प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी हुई हैं, और उनके बाल खुले हुए हैं . साथ ही इस फोटो में उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं.
दरअसल, निक ने यह तस्वीर अपने खास दोस्त अकारी कलाई के लिए पोस्ट किया है. निक ने अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही प्रियंका चोपड़ा को टेग भी किया है. प्रियंका ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अकारी कलाई को जन्मदिन की बधाई दी है. फिलहाल, प्रियंका स्पेन में हैं, जहां वो अपनी आने वाली वेब सीरिज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग कर रही हैं. साथ ही वहां की तस्वीरें भी प्रियंका सोशल साइट्स पर लगातार पोस्ट कर रही हैं.
हाल ही में प्रियंका स्कूबा डाइविंग करने गईं थी और इंस्टाग्राम पर उन्होनें तस्वीरें भी शेयर कीं. प्रियंका चोपड़ा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि कई बार ऐसे दिन आते हैं, जब आपको तनाव कम करने का मौका मिलता है. इससे अच्छा क्या हो सकता है जब आप ईश्वर की खूबसूरत रचनाओं को देखें. साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में ‘सिटाडेल’ की कैमरा टीम का भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने टीम के सदस्यों का नाम लेते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
वही अपनी अगली पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार की रात को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाल गुलाब के साथ खाने की तस्वीर शेयर की थीं. उन्होंने फोटो के साथ अपनी मां मधु चोपड़ा, निक और उनके भाई फ्रैंकलिन जोनास को भी टैग किया था. दोनों ही कपल अक्सर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं. हाल ही में, एक कॉन्सर्ट के दौरान निक ने प्रियंका को परफेक्ट लाइफ पार्टनर कहा था. उन्होनें कहा था, ‘अगर मैंने कभी अपने जीवन में कोई अच्छा निर्णय लिया है तो वो है प्रियंका से शादी करना. शुक्र है कि मुझे परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिला.’
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 15: क्या मैप टास्क के दौरान Vishal Kotiyan ने खींचे Afsana Khan के बाल? फैन ने शेयर किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)