प्रियंका चोपड़ा के बाद अब उनके मंगेतर निक जोनास इन दिनों पार्टी मूड में हैं. अब अपने ब्वॉज गैंग के साथ निक जोनास बेचलर्स पार्टी इंजॉय करते दिख रहे हैं. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं. जिनमें उन्होंने अपने लुक को काफी क्लासी रखा है.

उन्होंने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं. नीचे दी इस तस्वीर में निक वोडका की एक बॉटल साथ लिए दिख रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में निक ने लिखा, ''बैचलर्स पार्टी दिस वीकेंड अंडर वे.'' निक की इस तस्वीर को प्रियंका चोपड़ा ने लाइक भी किया है.




इससे पहले निक ने एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अकेले खड़े नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में निक ने लिखा,मैं अपने दोस्तों के लिए कुछ मस्ती भरा ढूंड रहा था इसलिए मैंने लाइम बाइक मंगा ली. निक की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए प्रियंका ने लिखा कि ये अपनी तरह की बेहद यूनीक बैचलर्स पार्टी होने वाली है. निक ने ब्लैक सूट में एक और तस्वीर शेयर की है जिसे उन्होंने क्लासी बताया है. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए मंगेतर प्रियंका ने एक आंखो में दिल लिए इमोजी शेयर किया है.




इससे पहले पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने गर्ल्स गैंग के साथ जमकर पार्टी की. प्रियंका के ब्राइडल शॉवर की कई तस्वीरें सामने आईं थी. प्रियंका का ये ब्राइडल शॉवर इसलिए चर्चा में रहा था क्योंकि वो इसमें करीब 9 करोड़ की ज्वैलेरी पहुंची थी.

आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने अगस्त में अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हुए सगाई की थी. मुंबई में दोनों की रोके की रस्म की गई थी. बताया जा रहा है कि प्रियंका और निक 2 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंध सकते हैं . हालांकि दोनों ने अपनी शादी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.