बता दें कि खुशी को अभिनेत्री प्रियंका के पारंपरिक भारतीय रोका समारोह के दौरान डिस्क चलाने का कार्य दिया गया था. उन्होंने कहा, "परिवार व दोस्तों ने कार्डी बी व ड्रेक के गानों पर नृत्य किया. बॉलीवुड के गानों में 'बन जा रानी', व 'बोम डिगी डिगी' और देश के सबसे ज्यादा विवाह में बजने वाले गीत 'गला गोदियां पर नृत्य किया गया."
डीजे खुशी ने एक बयान में कहा, "निक जोनस अमेरिकी से अधिक भारतीय हैं. उन्होंने पूरे समारोह के दौरान प्रियंका को आगे रहने में पूरा सहयोग दिया. दोनों एक सुंदर समन्वित जोड़े जैसा व्यवहार कर रहे थे और उनके संगीत की भावना काफी हद तक समान है."
बता दें कि रोका सेरेमनी बीते शनिवार को हुई थी जिसमें परिवार और कुछ खास लोग ही मौजूद रहे. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट और अंबानी परिवार शामिल हुआ. यहां देखें तस्वीरें- रोके की रस्म के बाद देसी गर्ल ने किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, अंबानी से लेकर भंसाली तक पहुंचे ये दिग्गज