भरी महफिल में प्रियंका चोपड़ा ने पति को दिया ऐसा सरप्राइज़ कि KISS करने पर मजबूर हो गए निक जोनास
सेंट पॉल में निक जोनास के कॉनसर्ट के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें बड़ा सरप्राइज़ दिया. इसी दौरान निक ने उन्हें रोमांटिक अंदाज़ में किस कर लिया.
![भरी महफिल में प्रियंका चोपड़ा ने पति को दिया ऐसा सरप्राइज़ कि KISS करने पर मजबूर हो गए निक जोनास Nick jonas kisses wife priyanka chopra during concert भरी महफिल में प्रियंका चोपड़ा ने पति को दिया ऐसा सरप्राइज़ कि KISS करने पर मजबूर हो गए निक जोनास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/18203742/priyanka.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले महीने एक अवॉर्ड समारोह के दौरान जब निक जोनास के दोनों भाई अपनी पत्नियों को किस कर रहे थे तो निक अकेले खड़े थे, जिसके बाद उनकी उस तस्वीर पर जमकर मीम्स बनाए गए थे. बाद में निक जोनास का मज़ाक बनता देख प्रियंका चोपड़ा ने उस तस्वीर पर फोटोशॉप की मदद से निक के साथ अपनी तस्वीर जोड़ दी थी और कहा था कि वो हमेशा उनके साथ हैं. प्रियंका चोपड़ा की वो तस्वीर वायरल हो गई थी. अब एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की एक तस्वीर वायरल हो रही है. लेकिन इस बार ये तस्वीर असली है और तस्वीर में दोनों पती पत्नि एक दूसरे को किस करते नज़र आ रहे हैं.
दरअसल सेंट पॉल में निक जोनास के कॉनसर्ट के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें बड़ा सरप्राइज़ दिया. जब निक कॉनसर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें एक गुलाब का फूल दिया. इसके बाद निक ने उन्हें स्टेज से ही किस कर लिया. फिर प्रियंका खुद भी स्टेज पर चढ़ गईं और भरी महफिल में निक का बर्थडे मनाया.
इस दौरान वहां उनके लिए केक भी मंगवाया गया और गिटार थामे पति निक को प्रियंका ने खास अंदाज़ में केक भी खिलाया. इस मौके पर स्टेज पर निक के भाई भी मौजूद थे और हज़ारों दर्शक इस खास मौके पर निक को विश करते नज़र आए. सभी एक सुर में निक को बर्थडे विश कर रहे थे.
आपको बता दें कि 16 सितंबर को निक जोनास 27 साल के हुए हैं. इस मौके पर भी प्रियंका चोपड़ा ने उनके लिए एक पूरा फुटबॉल स्टेडियम ही बुक कराया था. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा पर उनके बर्थडे के मौके पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें एक साथ कई अहम पलों की झलकियां दिखाई गई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने पति निक को विश करते हुए उन्हें अपनी ज़िंदगी की रोशनी बताया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)