नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में 18 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. प्रियंका चोपड़ा बर्थडे बैश के बाद से ही पति निक जोनास, परिवार और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं. हाल ही में उनकी सिग्रेट पीने वाली तस्वीर भी खूब वारयल हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया था. अब एक बार फिर प्रियंका की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख शायद आप अपनी हंसी न रोक पाएं.


प्रियंका चोपड़ और निक जोनास दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ हाल ही में फ्लोरिडा के मियामी में एक बोट पर पार्टी करते नज़र आए थे. इस दौरान प्रियंका बेहद हॉट अंदाज़ में बिकीनी में वहां मस्ती करती दिखी थीं. अब एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें प्रियंका के पति निक जोनास उन्हें पानी में गिराते नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कई तस्वीरें सामने आई हैं.



(तस्वीर: सोशल मीडिया)

पानी में गिरने के बाद प्रियंका चोपड़ा जब बाहर निकलीं तो उन्होंने लाइफ जैकेट पहन लिया. लाइफ जैकेट पहनने वाली उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने गुलाबी रंग की बिकीनी पहनी हुई थी.



(तस्वीर: सोशल मीडिया)

इस बोट पार्टी के दौरान प्रियंका चोपड़ा समंदर में जेट स्की चलाती भी नज़र आईं. खास बात ये है कि इस बोट पार्टी के दौरान प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी वहां मौजूद थीं. उनके अलावा प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा भी प्रियंका के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वहां पहुंचीं थीं.






आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास ने पिछले साल दिसंबर में जोधपुर में शादी रचाई थी. दोनों की शादी हिंदू और ईसाई रीति रिवाजों के साथ हुई थी.






प्रियंका ने जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में बड़े ही शाही अंदाज़ में अपनी शादी का इंतज़ाम किया था. बाद में उन्होंने दोस्तों और करीबियों के लिए कई रिसेप्शन भी रखे थे.