Video: निक जोनास ने किया खुलासा, इस कारण से बीच में ही रोक देना चाहते थे प्रियंका चोपड़ा के साथ शादी की रस्में
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के अपनी ग्रैंड वेडिंग को लेकर हैरान कर देने वाला खुसाला किया है. उन्होंने खुद बताया है कि शादी के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि इस शादी को यहीं रोक देना चाहिए.
![Video: निक जोनास ने किया खुलासा, इस कारण से बीच में ही रोक देना चाहते थे प्रियंका चोपड़ा के साथ शादी की रस्में Nick Jonas reveals he wanted to stop wedding with priyanka in mid wedding ceremonies leave husband Nick Jonas fed up Video: निक जोनास ने किया खुलासा, इस कारण से बीच में ही रोक देना चाहते थे प्रियंका चोपड़ा के साथ शादी की रस्में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/09142315/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की ग्रैंड वेडिंग की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में खूब रही. शादी के बाद निक और प्रियंका अक्सर ही इंटरव्यूज में अपनी शादी के बारे में बातें करते दिखाई देते हैं. अब एक बार फिर से निक ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया कि उन्हें एक वक्त पर तो लगा कि शादी के सेरेमनीज को बंद कर देना चाहिए.
हिंदू और क्रिश्चियन दो तरह के रीति शादी की रस्मों में कॉकटेल पार्टी, मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन जैसी कई रस्में निभाई गई थीं. इसी को लेकर निक ने अब हैरान कर देने वाला बयान दिया है.
निक ने बताया है कि शादी के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि शादी को यहीं रोक देना चाहिए. निक हाल ही में हॉलीवुड शो 'द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डन' में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. इस शो में निक का एक लाई डिटेक्टर सेगमेंट हुआ. इसी दौरान उनके काफी सारे दिलचस्प सवाल किए गए जिनका निक को सही जवाब देना था. इगर निक गलत जवाब देते तो पता चल जाता निक झूठ बोल रहे हैं.
शो में निक से पूछा गया कि इतनी सारी रस्में करते हुए क्या उनके मन में ख्याल आया कि अब ये सब बंद कर देना चाहिए? इस सवाल के जवाब में निक ने हंसते हुए कहा, 'हां'. इसके आगे निक ने ये भी कहा, "जब मैंने बिल देखा तो लगा अब ये सब रोक देना चाहिए."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)