नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के प्यार के चर्चे तो इन दिनों आम हो चले हैं. निक जोनास कई बार प्रियंका संग अपने रिलेशन को लेकर हिंट दे चुके हैं तो वहीं प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया पोस्ट्स पर भी इसकी तरफ हिंट करती नजर आ चुकी हैं. वैसे तो ये बात प्रियंका का फैंस जानते हैं कि निक जोनास, प्रियंका चोपड़ा से करीब 10 साल छोटे हैं.
लेकिन ऐसा पहली बार है जब वो उनकी उम्र के बारे में बात करते नजर आए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रियंका की उम्र को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये साफ तो नहीं हो पाया है कि किस टॉक शो का वीडियो है, लेकिन वो क्या कह रहे हैं ये साफतौर पर सुना जा सकता है.
ये भी पढ़ें: निक जोनास को भूल मस्ती में डूबी नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, बेहद खास है तस्वीरें
वायरल वीडियो में शो में निक से सवाल किया जा रहा है कि उन्होंने अभी तक जिन भी महिलाओं को डेट किया है उनमें से सबसे ज्यादा उम्र क्या रही है? इसके जवाब में वो पहले वो कहते हैं 30 साल, फिर कहते हैं 33 और आखिर में कहते नजर आते हैं 35 साल की महिला को उन्होंने डेट किया है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अभी 35 साल की हैं और इसी महीने 18 जुलाई को वो अपना 36वां जन्मदिन मनाएंगी.
जिंदगी एक सफर है
कुछ समय पहले प्रियंका ने एक मैगजीन को दिए बयान में कहा था कि वो शादी करना चाहती हैं और उनके लिए . उन्होंने कहा ‘हम एक-दूसरे को समझने में लगे हुए हैं और मेरा मानना है कि यह उनके लिए शानदार अनुभव है. मेरा मानना है कि वास्तव में हम इसका आनंद उठा रहे हैं. यह काफी अच्छा था. उन्होंने अच्छा समय गुज़ारा किया.’’
प्रियंका ने बताया, ‘‘मेरे लिए पूरी जिंदगी एक यात्रा है. मैं हर दो हफ्ते में एक अलग विमान से यात्रा करती हूं. मेरा परिवार यात्रा करता है, मेरे दोस्त मेरे साथ यात्रा करते हैं. मेरे शब्दों में यह बड़ी बात नहीं है. यह मेरे लिए सामान्य है.’’