नई दिल्ली: बॉ़लीवुड और क्रिकेट का रोमांस तो बहुत पुराना है और इस कड़ी में इन दिनों नाम एक बेहद नया कपल है जो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. हॉट एक्ट्रेस निधि अग्रवाल और क्रिकेटर केएल राहुल के इश्क की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन अब निधि ने अपने केएल राहुल संग अपने रिश्तों पर चुप्पी तोड़ी है.
निधि ने कहा, 'हां मैं राहुल के साथ बाहर डिनर पर जाती हूं.' अपने दोस्ती और कथित अफेयर पर बात करते हुए निधि ने कहा, मैं और राहुल एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं. हमारी जानपहचान उस वक्त से है जब न तो राहुल क्रिकेटर थे और न ही मैं एक्ट्रेस. टीनएज के दिनों से हम एक दूसरे को जानते हैं हालांकि हम दोनों एक ही कॉलेज में नहीं पढ़े लेकिन दोस्ती पुरानी है.'
निधि ने कहा कि क्रिकेटर होने के नाते राहुल को बहुत ट्रेवल करना पड़ता है इसलिए हमारी मुलाकात कम ही हो पाती है, लेकिन जब भी हम एक शहर में होते हैं तो मिल लेते हैं.
कुछ वक्त पहले ही निधि अग्रवाल को केएल राहुल के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ लिया था. लेकिन निधि का बयान सामने आने के बाज अब लग रहा है कि इन सब खबरों पर रोक लग जाएगी.
बता दें कि पिछले दिनों निधि अग्रवाल फिल्म मुन्ना माइकल में नज़र आई थीं. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. निधि अग्रवाल बैंगलुरू की रहने वाली हैं और जानी-मानी मॉडल भी हैं. निधि अग्रवाल Miss Diva 2014 की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं. अब वो बॉलीवुड में अपनी किस्तम आजमा रही हैं.