Nidhi Dutta on Border 2: साल 1997 में 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी लेकिन 27 साल बाद इसका सीक्वल 'बॉर्डर 2' आ रहा है. इसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं लेकिन इस बीच फिल्म पर चल रहे विवाद पर फिल्म के डायरेक्टर की बेटी निधि दत्ता ने रिएक्ट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर भरत शाह ने बॉर्डर को फाइनेंस किया था लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई.


फिल्म के प्रॉफिट को इक्वली न बांटने पर भरत शाह ने फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता के खिलाफ नोटिस जारी किया था लेकिन अब इसे लेकर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने फिल्म को लेकर लगाए गए आरोप पर एक बयान जारी किया है. 


'बॉर्डर 2' को लेकर निधि दत्ता ने क्या कहा?


इस मामले पर निधि दत्ता ने X पर एक प्रेस रिलीज के जरिए जेपी दत्ता और जेपी फिल्म्स की ओर से बयान जारी किया. इसमें उन्होंने भरत शाह की ओर से 'बॉर्डर' को लेकर जेपी दत्ता पर लगाए गए फाइनेंशियल मिसकंडक्ट के आरोपों को नकारा है. जेपी फिल्म्स ने आरोपों को झूठा, बेसलेस और पब्लिक सनसनी पैदा करने के इरादे से किया गया बताया है. 






प्रेस रिलीज में लिखा है, लिटिल एंड कंपनी (एडवोकेट और सॉलिसिटर) की तरफ से अपने क्लाइंट भरत शाह और बीना भरत शाह की ओर से फिल्म ट्रेड जर्नल्स में जारी किया गया पब्लिक नोटिस, जिसमें फिल्म बॉर्डर के अकाउंट्स के बारे में जेपी दत्ता के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, वो गलत हैं.'


उन्होंने लिखा कि ये आरोप एकदम बेसलेस हैं जो पब्लिक अंटेशन पाने के लिए लगाए गए हैं. इस स्टेटमेंट ने अब दोनों पार्टी के बीच विवाद को और ज्यादा गंभीर बना दिया है क्योंकि जेपी फिल्म्स ने भरत शाह के आरोपों को सनसनी फैलानी की चाल बताया है.


यह भी पढ़ें: Top IMDB rating Bollywood Movies: ये हैं बॉलीवुड की टॉप 8 IMDb रेटिंग वाली फिल्में, हर मूवी देती है सोशल मैसेज