Nidhi Jha Yash Kumar Love Story: भोजपुरी बाला निधि झा (Nidhi Jha) और सिंगर-एक्टर यश कुमार (Yash Kumar) ने सगाई कर ली है. अदाकारा निधि झा (Nidhi Jha Engagement) ने हाल ही में अपनी सगाई का वीडियो फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में यश कुमार (Yash Kumar) अपनी लेडी लव निधि झा को परिवार वालों की मौजूदगी में अंगूठी पहना रहे हैं. निधि और यश कुमार (Nidhi Jha and Yash Kumar) की खुशी में नेटीजन्स भी खुश हो रहे हैं, फैंस लगातार एक्टर्स को बधाई दे रहे हैं. 


निधि झा (Nidhi Jha Engagement Video) ने सगाई के वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, और ये ऑफिशियल हुआ, हमने सगाई कर ली. एक्ट्रेस ने साथ ही अपने और यश के निक नेम्स का हैशटैग भी लिखा है, नीमो निक्कू फॉरएवर. वीडियो में निधि झा (Nidhi Jha) भोजपुरी एक्टर-सिंगर यश कुमार को अंगूठी पहनाती दिखाई दे रही हैं. भोजपुरी बाला ने लाइट पिंक कलर का शिमरी गाउन पहना है. यश कुमार (Yash Kumar Movies) ने ब्लैक कलर का सूट कैरी किया है. भोजपुरी कलाकारों की ये जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. 






निधि झा और यश कुमार (Nidhi Jha and Yash Kumar Movies) ने कई भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में साथ काम किया  है. यश कुमार और निधि की जोड़ी को दर्शक जितना ऑनस्क्रीन पसंद करते हैं उतना ही रियल लाइफ में भी करते हैं.


बता दें निधि झा (Nidhi Jha Career) हिंदी के चर्चित टीवी सीरियल बालिका वधु में भी दिखाई दे चुकी हैं, एक्ट्रेस ने इसके अलावा कई शोज में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है. निधि झा और यश कुमार (Nidhi Jha and Yash Kumar Upcoming Movies) की अपकमिंग फिल्में 'घरवाली बाहरवाली 2', 'दंडनायक', 'परशुराम', 'लाडो', 'बेटी नंबर 1' और 'थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार' हैं. 


Alia Bhatt Saree Look: जब-जब आलिया भट्ट ने पहनी साड़ी, फैंस हो गए क्लीन बोल्ड, इन खूबसूरत लुक्स को देख आप भी हो जाएंगे फिदा 


Watch: Urfi Javed ने फिर सभी को अपने आउटफिट से किया क्लीन बोल्ड, वीडियो देख फैंस मांग रहे हैं पानी