मुंबई: दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड अभिनेता निहार पांड्या जब भी खबरों में होते हैं तो मीडिया उनके नाम के साथ ‘दीपिका का एक्स’ ज़रूर लगाता है. इस बात से निहार पांड्या थोड़े खफा हैं. उनका कहना है कि वो अब शादी करने वाले हैं और वो नहीं चाहते कि लोग उन्हें ‘दीपिका का एक्स’ बोलें. रिपोर्ट्स के मुताबिक निहार अगले महीने 15 फरवरी को नीति मोहन से शादी करने वाले हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण जब बॉलीवुड में अपना करियर बनाने मुंबई आई थीं, तब वो निहार के साथ लगभग तीन साल तक रिश्ते में रहीं. खबरों की मानें तो दोनों उस दौरान लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे. लेकिन बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. हालांकि इस दौरान जब भी निहार को लेकर कोई खबर आती, तो उनका परिचय दीपिका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर ही दिया जाता रहा.


एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने निहार पांड्या से जब दीपिका से नाम जोड़ने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “वो अब शादीशुदा खुशहाल ज़िंदगी बिता रही हैं और मेरे दिल में उनके लिए किसी तरह की कोई कड़वाहट नहीं है. ऐसे वक्त में हर किसी को बस सिर्फ अच्छी चीजें याद रखनी चाहिए. मैं उन्हें शादीशुदा ज़िंदगी के लिए मुबारकबाद देता हूं. और मुझे यकीन है कि वो भी मुझे इसी तरह मुबारकबाद देंगी. मैं बस यही चाहता हूं कि मेरी शादी को लेकर बन रही हेडलाइंस में मुझे ‘दीपिका पादुकोण का एक्स’ न कहा जाए. मुझे लगता है कि मेरी अपनी पहचान है.”


आपको बता दें कि निहार पांड्या कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.


यहां देखें फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर...