Nikamma: निक्कमा स्टार कास्ट को नहीं मिली इवेंट में एंट्री, जानिए क्या है पूरा मामला
Nikamma: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निक्कमा फिल्म की स्टार अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया को फिल्म प्रमोशन इवेंट में एंट्री नहीं मिल रही है.
![Nikamma: निक्कमा स्टार कास्ट को नहीं मिली इवेंट में एंट्री, जानिए क्या है पूरा मामला Nikamma star cast Abhimanyu dassani and Shirley setia not get entry in movie promotional event Nikamma: निक्कमा स्टार कास्ट को नहीं मिली इवेंट में एंट्री, जानिए क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/8d48f4139e32904781f649b772f0f8f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nikamma: बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस भाग्य श्री के बेटे और एक्टर अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) एक और बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से फैन्स का दिल जीतने वाले अभिमन्यु बहुत जल्द फिल्म निक्कमा (Nikamma) से लोगों को एंटरटेन करेंगे. इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी के साथ हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शर्ली सेतिया अहम रोल में मौजूद हैं.
हाल ही में एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसमें अभिमन्यु और शर्ली सेतिया (Shirley setia) को फिल्म निक्कमा के प्रमोशन इवेंट में एंट्री नहीं मिल रही है. ऐसे में जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
अभिमन्यु दसानी ने शेयर किया वीडियो
दरअसल अभिमन्यु दसानी ने इस पूरे मामले का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिमन्यु दसानी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के एक गेट के बाहर खड़े हैं, इस दौरान उनके साथ फिल्म निक्कमा की लीड एक्ट्रेस शर्ली सेतिया भी मौजूद हैं. अभिमन्यु वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'कृपया कर के गेट खोल दी दीजिए. इस दौरान वहां गेट पर गार्ड आता है, जिसको अभिमन्यु बताते हैं कि वह निक्कमा फिल्म के हीरो हैं, उनकी फिल्म के प्रमोशन का यहां इवेंट था और उन्हें गेट के अंदर एंट्री नहीं दी जा रही है'. हालांकि इस दौरान अभिमन्यु सहित सभी लोग हंसी मजाकर करते हुए दिखाए दे रहे हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि यह सब फिल्म प्रमोशन के लिए एक अनोखा का तरीका है. कोई गंभीर मामला नहीं है.
View this post on Instagram
17 जून को रिलीज होगी निक्कमा
अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) ने इससे पहले एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता है में खूब धमाल मचाया था. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी ने सबका दिल जीता था. वहीं बात करें अभिमन्यु दसानी की अपकमिंग फिल्म निक्कमा के बारे में तो यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. इस फिल्म का ट्रेलर बीते 17 मई को रिलीज किया गया था. जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सुपर वुमैन के अवतार में नजर आई थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)