Nikhil Kamath Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी लाइफ के नए चैप्टर को शुरु किया है. सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम आने के बाद उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी. तमाम मुश्किलों के बाद अब एक्ट्रेस ने नई जर्नी शुरु की हैं. वे अब पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों का ध्यान खींच रही हैं. उनकी पहली गेस्ट सुष्मिता सेन थीं. अब उनके पॉडकास्ट पर आमिर खान पहुंचेंगे. इसी बीच खबरें हैं कि रिया बिलेनियर निखिल कामथ को डेट कर रही हैं.
बिलेनियर निखिल कामथ देश के सबसे रईस लोगों में से एक हैं. हाल ही में रिया और निखिल एक साथ बाइक पर घूमते हुए नजर आए थे. इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी. खैर इसी बीच हम आपको बताएंगे कि निखिल कौन हैं, क्या काम करते हैं, उनकी नेटवर्थ कितनी है, उन्होंने कितनी पढ़ाई की हैं और उनकी स्ट्रगल स्टोरी क्या रही है?
10वीं तक पढ़ाई, 14 की उम्र में बेचे मोबाइल
निखिल कामथ का जन्म कर्नाटक के शिमोगा में 5 सितंबर 1986 को हुआ था. निखिल ने एक सक्षम परिवार से होने के बावजूद अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की. 10वीं क्लास के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था. वहीं महज 14 साल की उम्र में निखिल कामथ ने मोबाइल बेचने का काम शुरू कर दिया था.
17 की उम्र में कॉल सेंटर में जॉब, 8 हजार थी पगार
मोबाइल बेचने का काम करने के बाद निखिल ने 17 साल की उम्र में एक कॉल सेंटर में नौकरी शुरू की. यहां उन्हें महीने के सिर्फ 8 हजार रुपये पगार मिलती थी. जबकि आज उनके पास अरबों-खरबों की दौलत है.
फिर शेयर मार्केट में लगाया पैसा
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बाद निखिल की लाइफ को एक नई दिशा मिली. एक बार उनके पिता ने उन्हें मैनेज करने के लिए कुछ पैसे दिए थे और उन्होंने ये काम बखूबी किया. इसके बाद निखिल का खुद पर विश्वास बढ़ा और उन्होंने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू की. यहां से उन्हें काफी मुनाफा होने लगा. धीरे-धीरे उन्होंने अपनेने मैनेजर को भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए मना लिया. अब निखिल और उनके मैनेजर दोनों साथ में कमा रहे थे.
2010 में रखी जीरोधा की नींव
निखिल कामथ की गिनती इंडियन शेयर मार्केट के दिग्गजों में होती है. वे स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी जीरोधा के को-फाउंडर हैं. इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी. निखिल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मैनेजर नेजर को जब फायदा हुआ तो उसने दूसरे लोगों को बताया. हाल यह हुआ कि मैंने काम पर जाना ही छोड़ दिया. मैं पूरी टीम का पैसा मैनेज कर रहा था. इस कारण टीम के लोग ऑफिस में मेरा अटेंडेंस लगा देते थे. इसके बाद मैंने नौकरी छोड़ दी और भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर कामथ एसोसिएट्स की शुरुआत की. साल 2010 में हमने जीरोधा की शुरुआत की.'
अब हैं 26 हजार करोड़ के मालिक
37 वर्षीय निखिल कामथ ने शेयर मार्केट से खूब पैसा कमाया है और ये सफर अब भी जारी है. वे तीन बार फोर्ब्स की सेल्फ मेड बिलेनियर की लिस्ट में जगह बना चुके हैं. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक निखिल की टोटल नेटवर्थ 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.