Money Laundering Case: ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के बीच टेलीविजन अभिनेत्री निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का नाम सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोप पत्र के अनुसार, निक्की को 3.5 लाख रुपये और एक गुच्ची बैग दिया गया था. एक्ट्रेस नोरा फतेही इसी मामले को लेकर गुरुवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुईं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल की मुलाकात सुकेश से तब हुई जब वह जेल में था. ये सभी अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए उनसे मिलने दिल्ली की तिहाड़ जेल गए थे.
चार्जशीट में सामने आई ये बात
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में कहा है, ''अप्रैल 2018 में पहली मुलाकात के दौरान, आरोपी पिंकी ईरानी को सुकेश चंद्रशेखर से ₹10 लाख की नकद राशि मिली, जिसमें से उसने रुपये की नकद राशि दी. निकिता तंबोली को 1.5 लाख. दूसरी बार, अपनी पहली मुलाकात के दो से तीन सप्ताह के बाद, वह अकेले सुकेश चंद्रशेखर से मिलने गई, जहां उसे आरोपी सुकेश चंद्रशेखर द्वारा ₹ 2 लाख और एक गुच्ची बैग की नकद राशि दी गई.“
दिल्ली पुलिस ईओडब्ल्यू के अधिकारियों द्वारा इसी मामले में अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज को तलब करने के ठीक एक दिन बाद गुरुवार को नोरा से पूछताछ की गई. ईडी के मुताबिक, नोरा और जैकलीन दोनों को सुकेश से कारें और महंगे तोहफे मिले. कर्नाटक के बेंगलुरु के मूल निवासी सुकेश वर्तमान में दिल्ली की जेल में बंद है और उसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जब वह रोहिणी जेल में बंद था, तब उस पर 200 करोड़ रुपये का जबरन वसूली रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया था.
ये भी पढ़ें:
जब डायरेक्टर ने Dharmendra के साथ की थी धोखेबाजी, गुस्से में सनी देओल ने लगा दिए थे कई थप्पड़!