सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई करेगी. बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की मांग को स्वीकार कर चुकी है. इस पर सुशांत के परिवार समेत उनके फैंस और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने खुशी जताई है. इस पर राजनीतिक पार्टियां और नेता भी सहमत हुए हैं. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच से साफ इनकार कर दिया था. जिस पर राज्य में विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राज्य सरकार की निंदा की और अब बीजेपी नेता निलेश राणे ने मुंबई पुलिस पर आदित्य ठाकरे को बचाने का आरोप लगाया है.


बीजेपी नेता निलेश राणे ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कई सुशांत सिंह राजपूत केस जुड़े कई सवालों को उठाया और मुंबई पुलिस पर आदित्य ठाकरे को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस सबूत छुपाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में कहीं न कहीं आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं. मुंबई पुलिस आदित्य को बचाने के लिए ऐसा कर रही है. 30 दिन से केस को कमजोर करने का काम किया जा रहा है. राज्य सरकार मुंबई पुलिस पर दबाव बना रही है.'


मिटाए जा रहे हैं सबूत 


निलेश राणे ने आगे कहा कि आदित्य ठाकरे इसमें शामिल हैं. प्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से. या फिर उनका कोई करीबी या खास शामिल है. अगर फुटेज मिलेगी या रिपोर्ट बाहर आएगी, तो आदित्य ठाकरे का नाम निकलेगा. वो किसी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इन्होंने 50 दिनों में सबूतों को तबाह कर दिया और बदल दिया. आदित्य ठाकरे बॉलीवुड स्टार की पार्टियों में जाते रहते थे.


निलेश राणे ने उठाए सवाल


निलेश राणे ने सवाल उठाए, "अभी तक कोई फुटेज बाहर नहीं आया है. सुशांत के लटके हुए शव की तस्वीरें बाहर नहीं आई हैं. गले के निशान की रिपोर्ट सामने नहीं हुई. सुशांत सिंह के पिता का कहना था कि मुंबई में कोई केस लेने को तैयार नहीं था. उन्होंने शिकायत की थी कि सुशांत की जान को खतरा है लेकिन किसी ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और सुरक्षा नहीं की, तो पटना में एफआईआर दर्ज करवाया." उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस पर सिर्फ मुख्यमंत्री और उसके आसपास के लोग ही दबाव बना सकते हैं.


बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर बहस पर जान्हवी कपूर ने किया रिएक्ट, बोलीं- कड़ी मेहनत करके खुद को साबित करूंगी