Nimmi Unknown Facts: बॉलीवुड में बहुत सी अभिनेत्रियों ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई, इनमें नवाब बानो उर्फ निम्मी का नाम भी शामिल किया जाता है. 60 के दशक में राज कपूर ने अभिनेत्री को यह नाम दिया था. निम्मी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए निर्माता-निर्देशकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. वह अपनी पसंद के मुताबिक फिल्मों का चयन करती थीं. इस वजह से कई बार निर्देशकों को उनकी हां सुनने के लिए काफी इंतजार करना पड़ जाता था.
राज कपूर ने दिया फिल्मों में मौका
निम्मी को पहला मौका राज कपूर ने दिया था. फिल्म' बरसात' में उन्होंने काम किया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छा गईं. वह फिल्मी घराने से ताल्लुक रखती थीं. उनकी मां वहीदन बेहतरीन अदाकारा और सिंगर थीं. एक्टिंग करियर के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी चर्चा में रहीं. निम्मी और मधुबाला की दोस्ती काफी गहरी थी. दोनों के बीच ऐसी बॉन्डिंग थी कि वे हर छोटी-छोटी बात एक-दूसरे के साथ शेयर करती थीं. दोनों ही अभिनेत्रियों का नाम दिलीप कुमार के साथ भी जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों ही अभिनेत्रियां अभिनेता से बेइंतहा प्यार किया करती थीं.
'दान में नहीं चाहिए पति'
इस लव ट्राईएंगल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी काफी मशहूर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार दिलीप कुमार को लेकर मधुबाला ने निम्मी से सवाल पूछ लिया. अपनी सहेली से उन्होंने पूछा कि क्या वह दिलीप कुमार से प्यार करती हैं? साथ ही, उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर ऐसा है तो वह दोनों के बीच नहीं आएंगी. मधुबाला के सवाल पर निम्मी हंस पड़ीं और कहा कि वह न तो उनके जितनी खूबसूरत हैं और न ही उन्हें दान में पति चाहिए. अभिनेत्री के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने बरसात के अलावा दीदार, आन, उड़न खटोला, बसंत बहार, कुंदन जैसी फिल्मों में काम किया. 25 मार्च 2020 को लंबी बीमारी की वजह से 88 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.