Nimra Khan Video: हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान में आम लोग तो छोड़िए छोटे और बड़े पर्दे पर नजर आने वाले सितारें भी सुरक्षित नहीं है. इसका एक ताजा उदाहरण मिला है पाकिस्तान की खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस निमरा खान के एक वायरल वीडियो से. पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस निमरा खान को किडनैप करने की नाकाम कोशिश हुई है.


पाकिस्तान की इस दिल दहला देने वाली खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. सड़क पर एक अभिनेत्री को अगवा करने की कोशिश की गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं निमरा खान ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर करके अपने दिल का दर्द बयां किया है.


निमरा की नाकाम किडनैपिंग का वायरल वीडियो






पहले आप वो वीडियो देखिए जिसमें निमरा को अगवा करने की नाकाम कोशिश हुई. ये घटना 11 अगस्त की है. निमरा रमादा कराची क्रीक होटल के बाहर अपनी गाड़ी के इंतजार में थीं तब ही उन्हें अगवा करने का प्रयास हुआ. बाइक सवार लोग उनके पास आते हैं और उन्हें खींचने लगते हैं. जैसे-तैसे एक्ट्रेस किडनैपर्स से बचती है और सड़क के दूसरी ओर आने लगती है. इसी बीच वे अपनी मदद के लिए एक कार को रुकने का इशारा करती है. लेकिन कार के रुकते से ही बाइक सवार लोग भाग जाते हैं.






बता दें कि निमरा पाकिस्तानी सीरियल ‘उम्म-ए-आयशा’ सुर्खियां बटोर चुकी है. उन्होंने अपने साथ हुई झकझोर देने वाली वारदात के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है कि, 'मुझे गर्व है कि मैं मुस्लिम हूं लेकिन मुझे दुःख है कि पाकिस्तानी होने के नाते मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना चाहिए.' आगे उन्होंने रोने वाली इमोजी भी लगाई.


रोने लगीं निमरा खान


वीडियो में निमरा इस घटना के बारे में बात करते हुए रोने लगती हैं. वे कह रही हैं कि, कल जो मेरे साथ हुआ. आज मुझे ये सब कुछ आपको इसलिए बताना पड़ रहा है क्योंकि मैं सिर्फ आप लोगों से ये सवाल पूछना चाहती हूं कि आप लोग अपनी बहन, क्या अपनी बेटी, अपनी बीवी, अपनी मां, अपनी भाभी किसी एक औरत को भी सेफ घर से बाहर भेज सकते हैं. अपने देश में रहकर गर्व से मुझे बताओ, नहीं. मैं कह रही हूं नहीं भेज सकते हैं आप. ये कहते-कहते निमरा बेहद इमोशनल हो जाती हैं.


यह भी पढ़ें: Emily In Paris Season 4 Part 1 Leak: HD क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हुए 'एमिली इन पेरिस सीजन 4 पार्ट 1' के एपिसोड, लोग कर रहे डाउनलोड