Nimrat Kaur भी हुई 'पठान' की फैन, एक्ट्रेस ने फिल्म के कई स्क्रीन शॉट्स शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट
Nimrat Kaur: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी हाल ही में ‘पठान’ देखी है और वे इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रही हैं.
![Nimrat Kaur भी हुई 'पठान' की फैन, एक्ट्रेस ने फिल्म के कई स्क्रीन शॉट्स शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट Nimrat Kaur became fan of Shah Rukh Khan Pathaan actress wrote a heart touching note by sharing several pics Nimrat Kaur भी हुई 'पठान' की फैन, एक्ट्रेस ने फिल्म के कई स्क्रीन शॉट्स शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/1f6dc228f6329b67bddd3691556b83b41675069921079209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nimrat Kaur Praised Pathaan: शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पिछले कुछ दिनों से फैंस के लिए लिए किंग खान का कमबैक एक सेलिब्रेशन बना हुआ है और इसी के साथ ‘पठान’ भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. बता दें कि शाहरुख खान ने लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर इस फिल्म से कम बैक किया है. फिलहाल ‘पठान’ फीवर फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के भी सिर चढ़कर बोल रहा है और तमाम सेलेब्स किंग खान की एक्शन थ्रिलर को एंजॉय कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस निम्रत कौर का नाम भी शामिल हो गया है. निम्रत ने हाल ही में ‘पठान’ देखी है और वे फिल्म और इसकी स्टार कास्ट की तारीफ करते नहीं थक रही हैं.
निम्रत कौर ने पठान की तारीफ के बांधे पुल
अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म के कई स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, एक्ट्रेस ने लिखा, “उन सभी के लिए जो फिल्म के एक्सपीरियंस की इम्मोर्टालिटी और alchemy में विश्वास करते थे और उसके साथ खड़े थे. बड़े स्क्रीन के एक्सपीरियंस के लिए खुद को साइन आउट करने से पहले एक साथ खड़े होकर नेशनल एंथम गाएं. हंसने, खुश होने, म्यूजिक की बीट्स पर थिरकने, आंखों में आंसू आने और पॉपकॉर्न खाने के लिए, जबकि यह सब चलता रहता है. और शाहरुख खान के इनक्रेडिबल करिश्मे की sheer Sorcery के लिए क्योंकि यह उस पहले बड़े खुलासे के साथ विस्फोट करता है और क्रेडिट रोल होने तक आपको बांधे रखता है. अपने सबसे नेचुरल आवास में एक अदम्य जंगली जानवर की तरह. एक सिनेमा लवर और कलाकार के तौर पर मैं पठान को देखना पसंद करती हूं और उसके लिए जीती हूं. लॉन्ग लीव द मैजिक, लॉन्ग लीव का मूवीज.”
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने फैंस को हाथ जोड़कर कहा थैंक्यू
जहां एक तरह शाहरुख खान स्टारर पठान को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है तो वहीं किंग खान भी अपने फैंस का ग्रेटिट्यूड करते नहीं थक रहे हैं. रविवार शाम को किंग खान ने अपने घर मन्नत के बाहर अपने फैंस से मुलाकात की. इस दौरान सुपरस्टार अपने फैंस को हाथ हिलाते तो कभी हाथ जोड़कर थैंक्यू कहते नजर आए. किंग खान ने फैंस के लिए अपना सिग्नेचर पोज भी दिया. बता दें कि जैसे ही फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया, खान खुशी से बाहर आए और अपने फैंस को थैंक्यू कहा था.इस दौरान एक्टर ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम जींस पहने कूल लुक में नजर आए. वहीं फैंस भी अपने हीरो को देखकर फूले नहीं समाए.
View this post on Instagram
शाहरुख खान वर्कफ्रंट
शाहरुख खान अब जल्द राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वे तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.वही वे एटली की ‘जवान’ में नयनतारा, सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे. ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- बाथटब में कपड़े धोते हुए Abdu Rozik ने कर दी ये बड़ी गलती, लोगों ने नोटिस कर किया बुरी तरह ट्रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)