आर्मी बैकग्राउंड से आने वाले एक्ट्रेस निम्रत कौर एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आई तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी. उन्होंने फिल्म 'पेडलर्स' से साल 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया. इससे पहले वह कुछ म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में नजर आईं थी. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने मुंबई में आने के बाद किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा है. उन्होंने ये भी कहा कि वह अपनी मां को कॉल करती और घंटों रोती थीं.


निम्रत कौर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा,"उस वक्त मेरी लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आया. मैंने दिल्ली में जॉब करके जो सेविंग्स की थी, उसे लेकर मुंबई आई थी. इसकी वजह से मैं पहले छह-सात महीने तक इससे गुजारा चलाया. क्या होता था कि मैंने अपने कुछ फोटोग्राफ निकलवाए थे लेकिन ये नहीं जानती थी कि जाना किधर है. यहां कहां से इसकी शुरुआत करूं? ये भी नहीं पता था."


निम्रत ने कहा कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउसेज और एजेंसियों के नाम ऑनलाइन देखना शुरू किए. उन्होंने कहा,"मैंने सोचा कि इनको जाकर फोटोग्राफ दे देते हैं और देखते हैं कि क्या होता है. मैंने सैंकड़ों एजेंसियों और बैनर्स को तस्वीरें दी. मैं वहां खुद गई. मैंने उन जगहों को मार्क किया, ट्रेन या बस और ऑटो से गई. मैं उस वक्त कैब को अफोर्ड नहीं कर सकती थी. सबकुछ बहुत ही महंगा था."


मां को कॉल कर, घंटो रोती


निम्रत ने आगे कहा,"मोबाइल फोन्स, कॉल्स भी काफी महंगी थी. तो मैं पीसीओ पर जाती थी और मां को कॉल करती थी. घंटों तक रोती थी और चीजों को लेकर बुरा लगता था. यह बहुत कठिन और डरावना था," बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में, निम्रत ने अपनी सफलता वाली फिल्म 'द लंचबॉक्स' की सफलता की याद किया. इस फिल्म के जरिए उन्होंने रातों रात पहचान मिली. कुछ दिन पहले ही इस फिल्म को रिलीज हुए 7 साल पूरे हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ काम किया था.


'द लंच बॉक्स' के सात साल पूरे





एसपी बालासुब्रमण्यम को यादकर भावुक हुए कमल हासन, शेयर किए साथ में बिताए पलों के अनुभव