एकता कपूर की वेब सीरिज में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं निम्रत कौर

नई दिल्ली: 'लंच बॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों और अमेरिकन टीवी सीरिज 'होमलैंड' में काम कर चुकीं अभिनेत्री निम्रत कौर फिलहाल एकता कपूर के वेब सीरिज 'द टेस्ट केस' में दिखाई दे रही हैं. इस शो का पहला एपिसोड 25 अप्रैल से आना शुरू हो चुका है.
वेब सीरिज के निर्देशक हैं नागेश कुकूनूर
इस सीरिज में वह पहली बार महिला आर्मी ऑफिसर का रोल कर रही हैं. आर्मी ऑफिसस के इस रोल में निम्रत कॉम्बैटन्ट की ट्रेनिंग लेती हैं और जमीनी स्तर पर लडा़ई लड़ने का माद्दा दिखाते हुए इसकी तैयारी करती हैं. इस दौरान उन्हें ना सिर्फ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि कदम कदम अपने मर्द साथियों से कई तरह के ताने भी सुनने पड़ते हैं. इस वेब सीरिज का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक नागेश कुकूनूर ने किया है.
आर्मी ऑफिसर बनने का ख्वाब देखा करती थी निम्रत
निम्रत ने एबीपी न्यूज को दिए खास इंटरव्यू में रोल करने में आई तमाम तरह की परेशानियों की बात की. उन्होंने बताया कि कैसे आर्मी बैक ग्राउंड से ताल्लुक होने के नाते वह भी कभी आर्मी ऑफिसर बनने का ख्वाब देखा करती थीं. निम्रत ने अपने आर्मी ऑफिसर पिता के कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान अपहरण और फिर हत्या का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाक के बीच आए दिन उत्पन्न होनेवाले तनाव पर भी अपनी राय रखी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
