Nimrat Kaur Recalls Professional Heartbreak : 'द लंचबॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली एक्टर निम्रत कौर बॉलीवुड में जाना माना नाम है. निम्रत ने होमलैंड में भी काम किया, लेकिन एक्ट्रेस को ये सफलता आसानी से नहीं मिली. निम्रत को इसके लिए बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हें कई सारे रिजेक्शन झेलने पड़े. एक वक्त था जब निम्रत को नहीं पता होता था कि उनकी अगली सैलरी कब मिलेगी. एक इंटरव्यू के दौरान निम्रत ने अपने शुरुआती दौर के संघर्षों को याद किया.
एक एड के लिए दिए 80 ऑडिशन
आरजे सिद्धार्थ से बात चीत के दौरान निम्रत ने बताया कि उन्हें अपने पहले एड के लिए करीब 80 ऑडिशन देने पड़े थे और वह वक्त मेरे लिए बहुत कठिन था. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने चेहरे पर मेकअप लगाकर और स्क्रीन टेस्ट देकर परेशान हो गई थीं. निम्रत ने बताया कि वो ऐसा वक्त होता है जब आप कुछ करना चाहते है. आप बिना कुछ खाए पिए लाइन में खड़े होते हैं, आपको नहीं पता होता है कि आपको आपकी सैलरी कब मिलेगी. लेकिन मैंने कर दिखाया मगर वो दिन बहुत कठिन थे. हर दिन पहले दिन से और कठिन था. एक्ट्रेस ने कहा कि एक समय ऐसा भी आया था जब मैं ये सब छोड़ देना चाहती थी.
फिल्म मिली लेकिन कभी बनी नहीं
निम्रत ने आगे बताया कि मुझे एक बड़े स्टार के साथ फिल्म मिली थी और मैं उसे करने के लिए बहुत उत्सुक थी. लेकिन फिल्म कभी बन नहीं पाई. फिल्म को रोक दिया गया जिसने मेरे दिल को तोड़ दिया था. फिल्म का ग्राउंड सही नहीं था इसलिए फिल्म को नहीं बनाया गया. एक्ट्रेस ने बताया कि यह किसी एक्टर के लिए सबसे मुश्किल समय होता है. ऐसा लगता है कि बिना बताए ब्रेकअप हो गया हो. यह बहुत कष्टदायी होता है कि आपको नहीं पता होता कि आप कुछ कर रहे हो या नहीं.
हैप्पी टीचर्स डे में आएंगी नजर
बता दें निम्रत इन दिनों राधिका मदान अभिनीत हैप्पी टीचर्स डे की शूटिंग कर रही हैं. ये एक सामाजिक.थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले कर रहे हैं और इसे मिखिल ने परिंदा जोशी के साथ मिलकर लिखा है. निम्रत द लंचबॉक्स और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल के लिए जानी जाती हैं.
ये भी पढे़ं-
83 और एक था टाइगर बनाने वाले कबीर खान के पास है करोड़ों की दौलत, नेटवर्थ जान दंग रह जाएंगे
सब को गुदगुदाने वाले Raj Pal Yadav को क्यों जाना पड़ा था जेल? जानें वजह