जब निमरत कौर ने अपने 'स्कूल लव' के बारे में किया था खुलासा, अभिषेक बच्चन रह गए थे हैरान
Nimrat Kaur School Love: निमरत कौर ने दसवीं के प्रमोशन के दौरान एक बार अपने स्कूल लव के बारे में बात की थी. उस दौरान अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे. निमरत ने बताया था कि उनके स्कूल लव की शादी हो चुकी है.
Nimrat Kaur On Her School Love: निमरत कौर हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. ये अटकलें एक वायरल रेडिट पोस्ट से शुरू हुईं थी. इन सबके बीच निमरत का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है. दरअसल निमरत कौर ने अभिषेक बच्चन संग फिल्म दसवीं में काम किया था. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा था कि अभिषेक बच्चन हैरान रह गए थे. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने ‘स्कूल लव’ के बारे में खुलासा किया था.
निमरत कौर के ‘स्कूल लव’ की हो गई शादी
बता दें कि अभिषेक बच्चन और निमरत कौर की फिल्म ‘दसवीं’ साल 2022 में आई थी. इस फिल् में निमरत ने अभिषेक बच्चन की पत्नी का रोल प्ले किया था. वहीं ‘दसवीं’ के प्रमोशन के दौरान निमरत ने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन के सामने अपने स्कूल लव के बारे में बात की थी. इस दौरान एक्ट्रेस पहले इस बारे में बात करते हुए थोड़ा झिझक रही थीं. फिर उन्होंने कहा, “मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि वो लड़का अब मैरिड है और उसके बच्चे भी हैं. अगर मैंने कुछ कहा तो सही नहीं होगा. मैं उसे मुसीबत में डाल दूंगी."
निमरत की पढ़ाई में हेल्प करते थे एक्स स्कूल लवर
अपने एक्स लवर की पहचान बताए बिना, निमरत कौर ने कहा, “वह पढ़ाकू, थोड़ा शर्मीला, बहुत प्यारा था, लेकिन थोड़ा बुरा लड़का भी था. वह मेरी हेल्प केमिस्ट्री के काम में करते थे.'' इस पर अभिषेक बच्चन तुरंत कहते गै "वह आपके टीचर थे?"ये सुनकर निमरत ने हंसते हुए क्लियर करती हैं, “नहीं, नहीं, वह मेरे टीचर नहीं थे. उन्होंने बस मेरे केमिस्ट्री के होमवर्क में मेरी मदद की. मुझे याद है कि उनके बाल खूबसूरत थे और स्कूल के दिनों में बाल झड़ते थे.”
निमरत का ‘स्कूल लव’ के साथ रिश्ता आगे क्यों नहीं बढ़ा?
बातचीत में मज़ाकिया मोड़ तब आया जब सिद्धार्थ ने पूछा कि रिश्ता आगे क्यों नहीं बढ़ा. इस पर निमरत ने शर्मीली मुस्कान के साथ जवाब दिया, "किसने कहा कि मैं इसे नेक्स्ट लेवल पर नहीं ले गई?" ये सुनकर अभिषेक बच्चन ने कहा, "हे भगवान! अच्छा है!"
निमरत कौर वर्क फ्रंट
निमरत कौर को 'द लंचबॉक्स' से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद वह होमलैंड और वेवार्ड पाइंस जैसी फेमस अमेरिकी सीरीज में दिखाई दी. निमरत ने एयरलिफ्ट और दसवीं जैसी फिल्में भी कीह ैं.
ये भी पढ़ें- 'कुबूल है' फेम सुरभि ज्योति बनने जा रही हैं दुल्हनिया, बॉयफ्रेंड संग इस दिन लेंगी सात फेरे