Nirahua-Amrapali Dubey Romantic song: भोजपुरी जगत में हर दिन एक नया गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ नजर आता है. लेकिन जब भी भोजपुरी जगत के चहेते स्टार दिनेश लाल यादव का कोई गाना आता है तो वह गाना महीनों महीनों तक इंटरनेट पर छाया रहता है. ऐसा ही एक गाना सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल हो रहा है, इस गाने का नाम है गिरादा पर्दा. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लू लहंगे में निरहुआ की महबूबा बनकर आम्रपाली ने खूब लटके झटके मारे हैं. तो वहीं निरहुआ ने भी आम्रपाली से मैचिंग खाती पगड़ी और अंगोछा पहना हुआ है.
निरहुआ के गाने पर बेशुमार प्यार लुटाते हुए फैंस ने उनकी इस वीडियो को हिट करवा दिया है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री हमेशा से दर्शकों को खूब पसंद आई है. इस जोड़ी ने एक साथ कई सुपरहिट सोंग्स दिए हैं. निरहुआ जब भी आम्रपाली दुबे के साथ अपना नया गाना लेकर आते हैं, फैंस उस गाने को रिलीज होने से पहले ही हिट करा देते हैं.
भोजपुरी जगत में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को रोमांटिक जोड़ी का टैग मिला हुआ है. यह दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आते हैं. इसी बीच यूट्यूब पर छाया दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का यह गाना भी खूब वायरल हो रहा है. बता दें यह गाना मूवी आई मिलन की रात का है. इस गाने को दिलेश लाल यादव के साथ इंदु सोनाली ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं. तो वहीं पूरी टीम ने मिलकर इस गाने को सुपरहिट बना दिया है.
यह भी पढ़ें-
De Taali Ki: भूल भुलैया-2 का नया गाना 'दे ताली' आज होगा रिलीज, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्ट