जब लंदन की सड़क पर ठंड से कांपने लगीं भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे, देखें वीडियो
आम्रपाली और निरहुआ अपनी फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वहां कड़ाके की ठंड होने की वजह से आम्रपाली को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
मुंबई: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सुपरस्टार अभिनेता निरहुआ के साथ शूटिंग करती नज़र आ रही हैं और ठंड से कांप भी रही हैं.
आम्रपाली ने जो वीडियो शेयर किया है वह लंदन का है. दरअसल आम्रपाली और निरहुआ अपनी फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वहां कड़ाके की ठंड होने की वजह से आम्रपाली को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सीन कट होते ही आम्रपाली ठंड से कांपती नज़र आ रही हैं.
आम्रपाली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “निरहुआ चलल लंदन की शूटिंग के दौरान लंदन में कड़ाके की ठंड थी. अभी भी उस लम्हें के बारे में सोचती हूं तो कांपने लगती हूं. लेकिन शूटिंग काफी मज़ेदार थी. याद है न दिनेश लाल यादव (निरहुआ).”
यह फिल्म पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इसका निर्देशन और एक्शन निर्देशन दोनों चंद्र पंत ने किया है. फिल्म में निरहुआ, आम्रपाली और मनोज टाइगर जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं.