Nirupa Roy Birth Anniversary: 'बॉलीवुड की मां' के नाम से मशहूर निरूपा रॉय को भला कौन भूल सकता है. हिंदी सिनेमा पर उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. आज वह भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी सदाबहार फिल्मों को लोग आज भी बड़े चाव से देखते हैं. तो चलिए आज निरूपा रॉय के बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर जानते हैं उनके जीनव के जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...
बॉलीवुड की मशहूर मां निरूपा रॉय ने 14 साल की उम्र में कर ली थी शादी
गुजरात के वलसाड में जन्मी निरूपा रॉय ने अपने पिता के कहने पर 14 साल की उम्र में ही कर ली थी. वहीं शादी के बाद निरूपा अपने पति कमल रॉय का सपना पूरा करने उनके साथ मुंबई आ गईं. कमल रॉय एक्टर बनना चाहते थे. वह रोज फिल्मों में ऑडिशन देने के लिए जाया करते थे. वहीं एक दिन वह निरूपा को भी अपने साथ ले गए और वह सेलेक्ट हो गईं. इसके बाद फिर विरूपा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
देवी मानकर लोग करते थे उनकी पूजा
साल 1973 में आई फिल्म 'रनक देवी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निरूपा रॉय ने करीब 500 फिल्मों में काम किया है. वहीं बड़े पर्दे पर उन्होने सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया था. इनमें ‘दीवार', 'खून पसीना', 'इंकलाब', 'अमर अकबर एंथोनी', 'सुहाग', 'गिरफ्तार', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मर्द' और 'गंगा-यमुना-सरस्वती जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. वहीं बिग बी की मां का रोल निभाकर निरूपा रॉय घर-घर मशहूर हो गई थीं.
वहीं हिंदी सिनेमा में मां का रोल निभाने से पहले निरूपा रॉय ने कई धार्मिक फिल्मों में भी काम किया है. एक समय था जब लोग उन्हें सच में देवी मानने लगे थे. फैंस उनके घर जाकर उनकी पूजा किया करते थे.