Nisha Rawal ने Karan Mehra पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- बेटे के बर्थडे के बाद उससे मिलने तक नहीं आए
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करन मेहरा और निशा रावल के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. निशा ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने करन को हर तरह से सपोर्ट किया, जिसके वह हकदार नहीं थे.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करन मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. निशा के बीच अब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. निशा ने एक बार फिर से करन के बारे में एक नया खुलासा किया है.
एक इंटरव्यू में निशा ने कहा है कि उन्होंने कई बार करन के साथ दूरियां खत्म करने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहीं. निशा ने कहा कि करन ने बीते कुछ महीनों से उनके बेटे काविश से बात तक नहीं की, उससे मिलने तक नहीं आए. निशा आगे बताती हैं, "मुझे उससे कोई एलिमनी नहीं चाहिए. मैंने अब तक का सफर अकेले ही बिताया है आगे भी बीता लूंगी. मैं उससे अपने लिए कुछ नहीं चाहती. मैं खुद अपनी और अपने बच्चे की देखभाल करूंगी."
Instagram पर यह पोस्ट देखें
निशा ने कही ये बड़ी बात
निशा ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने करन को हर तरह से सपोर्ट किया, जिसके वह हकदार नहीं थे. करन ने उनका गलत इस्तेमाल किया. वहीं, करन निशा की बातों से इनकार करते आए हैं. उनका कहना है कि निशा की बातों में कोई सच्चाई नहीं है और वह झूठ बोल रही हैं. निशा ने करन पर आरोप लगाते हुए कहा, "उसने मेरी शादी की ज्वैलरी और मेरी पास जो कुछ भी था उसे ले लिया. मैंने उससे अपनी ज्वैलरी वापस करने के लिए कहा, जिससे मैं नई शुरुआत कर सकूं."
Instagram पर यह पोस्ट देखें
करन पर घरेलू हिंसा का लगा था आरोप
बता दें कि निशा ने करन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और अपनी एक चोट लगी हुई तस्वीर भी शेयर की थी. हालांकि करन का कहना था कि उन्होंने निशा को छुआ तक नहीं. उनका कहना था कि निशा ने खुद अपना सिर दीवार पर पटक दिया और उनपर आरोप लगाया. इस मामले में करन को जेल भी जाना पड़ा था.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें :-
Bigg Boss 15: सलमान खान के शो के लिए रेखा देंगी अपनी आवाज, बनेंगी- 'भाग्य का पेड़'