राधिका मर्चेंट के कन्यादान में नीता अंबानी ने ऐसा क्या कहा जो रो पड़े लोग, देखें वीडियो
Nita Ambani Explaining Meaning Of Kanyadan: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीता अंबानी सभी को कन्यादान का अर्थ समझा रही हैं. वीडियो बहुत ही इमोश्नल है.
Nita Ambani Explaining Meaning Of Kanyadan: नीता अंबानी के लाडले अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 12 जुलाई 2024 को उन्होंने अपनी की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए. इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी सितारों और कलाकारों का जलवा देखने को मिला. सोशल मीडिया पर अभी भी अनंत और राधिका की शादी के चर्चे हैं और उनके वीडियोज वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो कि राधिका के कन्यादान का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीता अंबानी वहां मौजूद सभी लोगों को हिंदू धर्म में कन्यादान का अर्थ समझा रही हैं. नीता अंबानी का यह वीडियो पलभर में वायरल हो रहा है.
नीता अंबानी ने समझाया कन्यादान का अर्थ
वीडियो में नीता अंबानी कन्यादान के बारे में विस्तार से समझाती हैं. सबसे पहले तो वह सभी का इस शादी में आने के लिए धन्यवाद करती हैं. ‘मैं बहुत खुश और इमोश्नल हूं कि मेरे जिगर के टुकड़े अनंत और राधिका आज एक हो रहे हैं. हिंदू धर्म में शादी एक जन्म नहीं बल्कि सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा है. यह एक विश्वास होता है कि हर जन्म में आप अपने पार्टनर को पा लेंगे. शादी में कन्यादान की रस्म सबसे खास होती है. जिसमें दुल्हन के माता-पिता अपनी बेटी को दूल्हे को सौंपते हैं. मैं भी किसी की बेटी हूं, एक बेटी की मां हूं और एक बहू की सास हूं. मैं इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं कि कोई भी माता-पिता अपने बच्चो को खुद से दूर नहीं कर सकते हैं, क्योंकि माता-पिता के लिए बेटियां आशीर्वाद होती हैं, वे लक्ष्मी का रूप होती हैं’.
View this post on Instagram
ईशा की तरह राधिका का ख्याल रखेंगे
नीता अंबानी आगे कहती हैं, ‘हमारी बेटियां घर को स्वर्ग बना देती हैं. स्त्री पूजनीय है. वो जननी है और अन्नपूर्णां है. वो सुख समृद्धि और ऐश्वर्य लाती है. स्त्री की अनंत की अनंत चेतना है. किसी माता-पिता के लिए कन्यादान करना आसान नहीं होता है’. वह राधिका के माता-पिता को ढांढस बंधाते हुए कहती हैं, ‘आप हमें सिर्फ अपनी बेटी नहीं दे रहे, बल्कि आप अपने परिवार में एक बेटे का भी स्वागत कर रहे हैं. अनंत उतना ही आपका है, जितनी राधिका हमारी है. मैं औप मुकेश आपसे यह वादा करते हैं हम आपकी बेटी राधिका का अपनी बेटी ईशा की तरह ही ख्याल रखेंगे’.
स्पीच सुन मुकेश अंबानी भी हुए इमोश्नल
नीता अंबानी ने आगे कहा, ‘वह राधिका को हमेशा अनंत की सोलमेट की तरह सहेज कर रखेंगी और उसका हमेशा ख्याल रखेंगी. जैसे ईशा, अनंत, श्लोका और आकाश की तरह जैसे पृथ्वी, आद्या, कृष्णा और वेदा की मामी-चाची के तौर पर राधिका हम आपका मिसेज राधिका अनंत अंबानी के तौर पर स्वागत करते हैं’. नीता अंबानी की यह स्पीच सुनने के बाद वहां बैठे ज्यादातर गेस्ट को मिलाकर मुकेश अंबानी भी काफी इमोशनल हो गए. नीता अंबानी का यह वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: Watch: ढोल-नगाड़े बजे, फूलों की बारिश कर उतारी गई आरती, न्यूली मैरिड अनंत-राधिका का जामनगर में हुआ ग्रैंड वेलकम