WATCH: बेहद लग्जरी है नीता अंबानी का मेकअप रूम, पहली बार सामने आई एंटीलिया के अंदर की तस्वीर
Nita Ambani Makeup Room: नीता अंबानी अपने पति और बच्चों के साथ एंटीलिया हाउस में रहती हैं. नीता अंबानी के बर्थडे पर उनके घर से उनके मेकअप रूम का वीडियो सामने आया है. जिसे देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं.
![WATCH: बेहद लग्जरी है नीता अंबानी का मेकअप रूम, पहली बार सामने आई एंटीलिया के अंदर की तस्वीर Nita Ambani Makeup Room Photo leaked Antilia Inside Photos Viral Mukesh Ambani Wife Nita Ambani Birthday WATCH: बेहद लग्जरी है नीता अंबानी का मेकअप रूम, पहली बार सामने आई एंटीलिया के अंदर की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/c9e5071d59525b5538b307dc807a28771698924752607646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nita Ambani Makeup Room: नीता अंबानी ने हाल ही में अपना डायमंड बर्थडे सेलिब्रेट किया है. 1 नवंबर को मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी 60 साल की हो गई हैं. इस उम्र में भी नीता खूबसूरती के मामले में कई यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. उनकी ड्रेसिंग से लेकर उनके गेस्चर तक को लोग एडमायर करते हैं. नीता अंबानी की साड़ियों के कलेक्शन की तो लोग दीवाने हैं.
नीता अंबानी अपने पति और बच्चों के साथ एंटीलिया हाउस में रहती हैं. इतने बड़े बिजनेसमैन का घर अंदर से कैसा दिखता है, यह जानने के लिए लोग एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन ऐसा शायद ही कभी हुआ है जब एंटीलिया की इनसाइड फोटोज सामने आई हो. लेकिन नीता अंबानी के बर्थडे पर उनके घर से उनके मेकअप रूम का वीडियो सामने आ गया है.
View this post on Instagram
मेकअप रूम का वीडियो आया सामने
नीता अंबानी के मेकअप रूम का जो वीडियो सामने आया है वह उनके बर्थडे के दिन का है. इस वीडियो को मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसी वीडियो में नीता की मेकअप की चीजें दिख रही हैं. जहां अलग-अलग ब्रांड्स के परफ्यूम, एक फोटो फ्रेम, मेकअप का बाकी सामान रखा है और बड़ा-सा मिरर भी लगा है. वीडियो में नीता के साथ उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी नजर आ रही हैं. इस दौरान वे पिंक एंड रेड फ्लोरल स्मोक ड्रेस में दिख रही हैं.
हेल्पिंग हैंड्स ने यूं किया बर्थडे विश
इस वीडियो में नीता पिंक कलर की बनारसी साड़ी में पहने दिखाई दे रही हैं जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में नीता अंबानी की हेल्पिंग हैंड्स उनकी आरती करके उन्हें बर्थडे विश करती दिख रही हैं और पांव छूकर उनका आशीर्वाद भी ले रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)