VIDEO: बेटे की सगाई में अंबानी परिवार का जश्न, नीता-मुकेश अंबानी ने बहू-बेटी और दामाद के साथ किया शानदार डांस
जहां पूरे देश की नजरें अनंत अंबानी और राधिका की ग्रैंड वेडिंग पर हैं तो वहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी छोटी बहू के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
![VIDEO: बेटे की सगाई में अंबानी परिवार का जश्न, नीता-मुकेश अंबानी ने बहू-बेटी और दामाद के साथ किया शानदार डांस Nita Ambani Mukesh Ambani family dance with isha anand and shloka aakash at Anant Ambani Radhika Merchant engagement VIDEO: बेटे की सगाई में अंबानी परिवार का जश्न, नीता-मुकेश अंबानी ने बहू-बेटी और दामाद के साथ किया शानदार डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/3845f6c83bb0bcd98d36956d2a17b87d1674203977813654_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nita Ambani Mukesh Ambani Dance Video: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने बीते दिन अपने रेंजिडेंस एंटीलिया में एक ट्रेडिशनल फंक्शन में राधिका मर्चेंट से सगाई की. इस सगाई सेरेमनी में बी टाउन के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. इसके साथ ही अब इस इवेंट की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
ग्रैंड वेडिंग पर हर किसी की नजरें
ऐसे ही एक वीडियो जो हर किसी को दिलों पर राज कर रहा है वो है अंबानी फैमिली का डांस. जहां पूरे देश की नजरें इस ग्रैंड वेडिंग पर हैं तो वहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी छोटी बहू के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में सगई सेरेमनी में अंबानी फैमिली एक साथ स्टेज पर उतरी तो हर कोई बस इस परिवार का शानदार फैमिली परफॉर्मेंस देखता ही रह गया.
#WATCH | The Ambani family dances at the ring ceremony of Anant Ambani and Radhika Merchant
— ANI (@ANI) January 20, 2023
The engagement ceremony was held at Mukesh Ambani's Mumbai residence 'Antilla' yesterday pic.twitter.com/mmNsI9fzkc
अंबानी फैमिली का डांस
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेड पर ईशा अंबानी-आनंद पिरामल, नीता अंबानी मुकेश-अंबानी और श्लोका-आकाश सभी एक साथ वाह -वाह राम जी गाने पर डांस करते और शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार राधिका और अनंत को सगाई के लिए बधाईयां देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं सामने बैठे अनंत और राधिका एक दूसरे का हाथ थामे प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ इस डांस परफॉर्मेंस को देख रहे हैं.
#WATCH | Engagement of Anant Ambani and Radhika Merchant held at Mukesh Ambani's Mumbai residence 'Antilla' yesterday pic.twitter.com/igSZQ9fOT5
— ANI (@ANI) January 20, 2023
ईशा की अनाउंसमेंट की बाद अनंत ने राधिका से की सगाई
वहीं अनंत और राधिका की इंगेजमेंट सेरेमनी का इनसाइड वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में ईशा अंबानी छोटे भाई अनंत की सगाई की अनाउंसमेंट करती नजर आती हैं. इसके बाद उनका डॉग अनंत और राधिका के लिए रिंग लेकर आता है और फिर कपल एक दूसरे को रिंग पहनाकर ऑफिशियल सगाई करते हैं.
अनंत और राधिका की सगाई में लगा सितारों का मेला
बता दें कि अनंत और राधिका की इंगेजमेंट पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. सलमान खान से लेकर शाहरुख और अक्षय व दीपिका-रणवीर सिंह तक कपल को बधाई देने पहुंचे. इस दौरान इन सितारों ने वेन्यू पर जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)