Ganpati Visarjan Photos: नीता अंबानी फैमिली के साथ धूमधाम से किया गणपति बप्पा का विसर्जन, ओरहान अवात्रामणि ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Nita Ambani Ganpati Visarjan Photos: मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने बहुत ही धूमधाम से गणपति बप्पा को विदा किया है. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं
![Ganpati Visarjan Photos: नीता अंबानी फैमिली के साथ धूमधाम से किया गणपति बप्पा का विसर्जन, ओरहान अवात्रामणि ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें Nita Ambani Orhan Awatramani Radhika Merchant Janhvi Kapoor Shikhar Pahadia at ambani ganapati visarjan see Photos Ganpati Visarjan Photos: नीता अंबानी फैमिली के साथ धूमधाम से किया गणपति बप्पा का विसर्जन, ओरहान अवात्रामणि ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/db4b360fec1c0ca20410cd78af66c9fe1695308542881276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambani Family Ganpati Visarjan Photos: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के मौके पर गणपति बप्पा का अपने घर पर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर राजनेता से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया. वहीं आज अंबानी फैमिली ने धूमधाम से बप्पा का विसर्जन किया. जिसकी कई वीडियोज और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
गणपति विसर्जन में लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं नीत अंबानी
नीता अंबानी का एक वीडियो ANI के एक्स (ट्विटर) पर सामने आया है. जिसमें वो लाल साड़ी पहने हुए लोगों को अभिवादन करते हुए नजर आ रही हैं. नीता अंबानी का ये वीडियो गणपति विसर्जन का है. जिसका उन्होंने भव्य आयोजन किया था. इस दौरान कई सितारे भी बप्पा को विदा करने के लिए इस जश्न में शामिल हुए थे. इसके अलावा वीडियो में बप्पा के भक्ति की भारी भीड़ नजर आ रही है.
#WATCH | Maharashtra: Nita Ambani, founder and chairperson of Reliance Foundation participated in the Ganesh Visarjan procession, in Mumbai.#GaneshChaturthi pic.twitter.com/u9g5ucXMT7
— ANI (@ANI) September 21, 2023
ओरहान अवात्रामणि ने शेयर की गणपति विसर्जन की फोटोज
ओरहान अवात्रामणि ने भी अंबानी के गणपति विसर्जन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं. तस्वीरों में ओरी ब्लू कलर का कुर्ता पहने हुए बप्पा के सामने बैठकर पोज दे रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए ओरी ने लिखा – ‘एंटीलिया चा राजा’. तस्वीरों में ओरी के पीछे गणपति बप्पा की विशाल मूर्ति नजर आ रही है. जिसे बहुत ही खूबसूरत से सजाया गया है.
रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग नजर आईं जाह्नवी कपूर
ओरी की शेयर की गई इन तस्वीरों में अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी ढोल पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ विसर्जन के वक्त फोटो क्लिक करवाती दिखाई दी हैं. इसके अलावा दोनों के ढोल पर डांस करते हुए भी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)