Nita Ambani At Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका को अपना नया राष्ट्रपति मिल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के लिए तैयार हैं. भारत के बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई हैं. इस दौरान उनका शाही अंदाज देखने को मिला है.
नीता अंबानी मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी में वहां पहुंची हैं. मनीष मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नीता अंबानी की तस्वीरें शेयर कर उनके ओवरऑल लुक का ब्योरा दिया है. डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वाशिंगटन में एक प्राइवेट रिसेप्शन में शामिल हुईं नीता अंबानी ने स्वदेश की खूबसूरत कांचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी थी.
कांचीपुरम सिल्क साड़ी पर बने थे भक्ति से भरपूर डिजाइन
इस साड़ी को कांचीपुरम के मंदिरों से इंस्पायर होकर 100 से ज्यादा ट्रेजिशनल मोटिफ के साथ डिजाइन किया गया था. साड़ी को नेशनल अवॉर्ड विनर कारीगर बी. कृष्णमूर्ति ने बुना था और इसमें इरुथलाइपाक्षी (भगवान विष्णु का प्रतीक दो सिर वाला ईगल), मायिल (दिव्यता और अमरता का प्रतीक), और सोर्गावसल-प्रेरित पैटर्न (भारत की लोककथाओं का जश्न) जैसे जटिल डिजाइन बने हुए थे. साड़ी को कंटेम्परेरी टच देने के लिए नीता अंबानी ने एक कस्टम मेड वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
200 साल पुराने हार में दिखीं नीता अंबानी
कांचीपुरम सिल्क साड़ी और वेलवेट ब्लाउज के साथ नीता अंबानी ने अपने लुक को एक ग्रीन पेंडेंट के साथ पूरा किया था. ये एक रेयर 200 साल पुराना भारतीय पेंडेंट था जिसे एक तोते के आकार के टुकड़ा को पन्ना, माणिक, हीरे और मोतियों से सजाया गया था. इसमें लाल और हरे रंग के इनेमल के साथ कुंदन तकनीक का इस्तेमाल किया गया था.
साड़ी और हार के साथ नीता अंबानी ने मैचिंग ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग्स भी पहनी थी. माथे पर काली बिंदी और लो बन हेयरस्टाइल के साथ नीता अंबानी ने अपने लुक को ग्रेसफुल बनाया था.
ये भी पढ़ें: हमदर्दी के लिए कैंसर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहीं हिना खान? रोजलीन खान ने कहा- 'पीआर स्टंट है'