(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नीतेश राणे ने की दिशा सालियान के मंगेतर को सुरक्षा देने की मांग, बोले- डर से मुंबई छोड़कर भागा रोहन राय
बीजेपी विधायक नीतेश नारायण राणे का शुरू से कहना है कि दिशा सालियान की मौत और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बीच संबंध है. इसका खुलासा सिर्फ दिशा का मंगेतर रोहन राय ही कर सकता है. लेकिन वह डरकर मुंबई से भाग गया है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उसकी सुरक्षा की मांग की है.
बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिशा सालियान के मंगेतर रोहन राय की सुरक्षा की मांग की है. राणे का मानना है कि रोहन राय कुछ प्रभावशाली लोगों के डर से मुंबई छोड़कर चला गया है. उन्होंने ये भी दावा किया कि रोहन राय दिशा सालियान केस से जुड़े सुशांत सिंह राजपूत केस में अहम खुलासे कर सकता है. दिशा ने सुशांत के लिए बहुत कम वक्त के लिए काम किया था और दोनों की मौत एक हफ्ते के भीतर हुई थी.
अमित शाह को लिखे गए पत्र में नीतेश राणे लिखा,"मैं आपका ध्यान सुशांत सिंह राजपूत केस और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालिया केस की जांच पर लाना चाहता हूं, दोनों की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई. यह बहुत हैरान करने वाला है कि दिशा के लिवइन पार्टनर और एक्टर रोहन राय से मुंबई पुलिस ने अभी तक पूछताछ नहीं की. 8 जून को दिशा मुंबई के मलाड-मालवानी में स्थित एक बिल्डिंग कंपाउंड में मृत पाईं गईं थी."
मुंबई से डरकर भागा
नीतेश राणे ने आगे लिखा,"रोहन उस वक्त घर में ही जब दिशा कथित तौर पर एक ऊंची बिल्डिंग से गिरकर मरी थी लेकिन इसके बावजूद उसका कहना है कि वह घटना स्थल पर 20-25 मिनट बाद पहुंचा था, जोकि एक संदिग्ध व्यवहार को दर्शाता है. इसके बाद रोहन मुंबई से भाग गया या किसी ने उसे मुंबई छोड़ने के लिए कहा है. मेरा मानना है कि वह डरकर मुंबई से भागा है, जहां इस मामले की जांच हो रही है."
यहां देखिए नीतेश राणे का पत्र
— nitesh rane (@NiteshNRane) September 16, 2020रोहन ही बता सकता है दोनों केस का संबंध
पत्र में आगे लिखा कि ऐसा इसलिए हो सकता है उस पर किसी प्रभावशाली लोगों का दबाव हो. उन्होंने लिखा,"मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि रोहन को सुरक्षा दी जाए जिससे की वह जब भी मुंबई आए सुरक्षित रहे. उसके बयान सीबीआई की जांच के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे और दिशा और सुशांत की मौत के बीच के संबंध को सबके सामने आएंगे. मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि दोनों की मौत में कुछ ना कुछ जुड़ाव है."