सुशांत सिंह राजपूत केस की मौत को तीन महीने पूरे हो चुके हैं. सीबीआई इसमें जांच कर रही है. अगले हफ्ते तक सुशांत की विसरा रिपोर्ट सामने आ जाएगी. इस बीच महाराष्ट्र में बीजेपी नेता नीतेश राणे ने दावा किया है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत केस का सीधा संबंध है. दोनों की कड़ियां एक-दूसरे जुड़ी हुई हैं. उन्होंने सीबीआई और एनसीबी की जांच पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि सच सामने आएगा.
नीतेश राणे दिशा सालियान केस की जांच सीबीआई से कराने की मांगी भी की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को दिशा के मंगेतर से भी पूछताछ करनी चाहिए. नीतेश राणे एबीपी न्यूज से बातचीत की. उन्होंने सबसे पहले इस मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी की जांच को लेकर संतुष्टि जताई और भरोसा दिखाया है कि ये एजेंसियां काफी अच्छे से जांच कर रही हैं.
नीतेश राणे ने कहा,"आठ जून को जो हुआ(दिशा सालियान का सुसाइड) और 14 जून को जो हुआ (सुशांत का कथित सुसाइड) इसका प्रत्यक्ष संबंध है. ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि 8 जून दिशा जिस पार्टी में थी, वहां उसके साथ कुछ गलत हुआ. वहां निकलते वक्त उसने सुशांत को कॉल किया और बताया. दिशा का जो लिवइन पार्टनर था, वो वहां मौजूद था. और जब वह वहां से गिरी, तो रोहन रॉय को तुरंत नीचे आना चाहिए था. उस देखना चाहिए था कि दिशा जिंदा है या नहीं, सांसें चल रही हैं नहीं."
मंगेतर रोहन रॉय से हो पूछताछ
नीतेश राणे ने आगे कहा,"मगर रोहन रॉय ने ऐसा नहीं किया. वह 25 मिनट बाद नीचे आया. रोहन राय से पूछताछ होनी चाहिए. जैसे सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती उनके सबसे करीबी थी. अंकिता लोखंडे सबसे करीबी थी. उनसे पूछताछ हुई है. वैसे ही दिशा सालिया के सबसे करीबी रोहन रॉय है. वो इस केस के लिए सबसे अहम है."
यहां देखिए नीतेश राणे का पूरा इंटरव्यू-
नीतेश राणे ने उठाया सवाल
इसके साथ ही, नीतेश राणे ने यह भी सवाल उठाया कि रोहन रॉय ने 9 जून को अपने दोस्तों को दिशा के अंतिम संस्कार के बारे में बता रहे थे, जबकि उसका पोस्टमार्टम 11 जून को हुआ. ऐसे कैसे हो सकता है? दिशा का सीडीआर रिपोर्ट में भी बताया गया कि दिशा का फोन रात साढ़े 8 बजे तक चालू रहता है. उसके बाज सीधा वह बंद दिखाता है और रात साढ़े 12 बजे फिर चालू होता है. सिर्फ साढ़े चार घंटे तक फोन बंद रहता है. इस दौरान किसी ने उसका फोन इस्तेमाल किया. सीबीआई को रोहन रॉय की जांच होनी चाहिए.
Sushant Case: दो दिन बाद आएगी सुशांत की विसरा रिपोर्ट, रविवार को सीबीआई को सौंपेगी AIIMS की टीम