Ramayan में रावण बनने के लिए KGF स्टार Yash ले रहे हैं भारी भरकम फीस? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश
Ramayana: रामायण में रावण का किरदार निभाने के लिए यश करीब 100 करोड़ से 150 करोड़ के बीच चार्ज कर रहे हैं, बता दें कि केजीएफ के लुक की तुलना में रामायण में यश का अलग लुक होगा.
![Ramayan में रावण बनने के लिए KGF स्टार Yash ले रहे हैं भारी भरकम फीस? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश Nitesh Tiwari upcoming film Ramayana Ranbir Kapoor Sai Pallavi Yash to take over ₹150 crore for Ravana Ramayan में रावण बनने के लिए KGF स्टार Yash ले रहे हैं भारी भरकम फीस? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/a595536a3723eba0905e896287918db41697898749558618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Ramayana: रणबीर कपूर इस समय अपनी फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज होने के बाद से सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसा लगता है कि एक्टर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि एनिमल की रिलीज के तुरंत बाद वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. जो कि नितेश तिवारी की रामायण है. उनके साथ साई पल्लवी और यश भी होंगे. जहां फैंस इस तिकड़ी को एक साथ देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
रामायण में रावण बनने के लिए केजीएफ स्टार यश ले रहे हैं भारी भरकम फीस?
वहीं एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि केजीएफ 2 फेम यश इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ले रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यश रामायण का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि वह चाहते हैं कि इस फिल्म से वह बॉलीवुड में एंट्री करें, उन्हें पता है कि उनके पास केजीएफ का तीसरा पार्ट भी है.
रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश
बता दें कि रामायण में रावण का किरदार निभाने के लिए यश करीब 100 करोड़ से 150 करोड़ के बीच चार्ज कर रहे हैं, जिसमें 100 करोड़ न्यूनतम है और फीस इस बात पर निर्भर करती है कि उन्हें कितने दिनों की शूटिंग करनी है और शेड्यूल के लिए कितना समय देना है.
केजीएफ से अलग होगा रामायण में यश का लुक
रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ के लुक की तुलना में रामायण में यश का अलग लुक होगा. लुक कैसा होगा इस पर उन्होंने चर्चा शुरू कर दी है. उन्होंने अपनी काया को सही करने के लिए उस पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
बता दें कि फिल्म रामायण में रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे और साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी. यश रावण का किरदार निभाएंगे. तीनों कलाकारों ने फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट पूरा कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की मां के साथ जमकर थिरकीं परिणीति चोपड़ा, सामने आई सूफी नाइट की अनदेखी वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)