Nithya Menen Unknown Facts: जिंदगी में हम लोग बहुत से सपने देखते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हमारे सभी सपने पूरे हों. किस्मत और भगवान के आगे न किसी की चलती है और न ही आगे कभी चलेगी. कोई कुछ भी सोचे, होता वही है, जो किस्मत को मंजूर होता है. ऐसा ही कुछ हमारी बर्थडे गर्ल और साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री नित्या मेनन के साथ भी हुआ. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपना अभिनय कौशल दिखाने वाली अभिनेत्री नित्या मेनन की एक्टिंग आज बेशक पूरी दुनिया तारीफ करती हो, लेकिन वह कभी सिनेमा की दुनिया में आना ही नहीं चाहती थीं. तो सवाल उठता है आखिर नित्या क्या बनना चाहती थीं और अभिनेत्री कैसे बन गईं? चलिए जानते हैं..
दूर-दूर तक कहीं नहीं थी एक्टिंग
दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय से लेकर सिंगिंग तक से अपना जलवा बिखेरने वाली नित्या मेनन का जन्म 8 अप्रैल, 1988 के दिन कर्नाटक के बैंगलोर (अब बेंगलुरु) में हुआ था. पढ़ाई-लिखाई से सराबोर नित्य की जिंदगी में कभी अभिनय जैसा कोई शब्द था ही नहीं. वह शुरुआत से ही पढ़-लिखकर जर्नलिस्ट बनने का ख्वाब देखती थीं और उन्होंने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कदम भी बढ़ाए थे. नित्या ने मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ संचार से पत्रकारिता की डिग्री हासिल की थी, लेकिन आखिर में उनका मन बदल गया और उनका इंटरेस्ट पत्रकारिता से हट गया. स्कूल के दिनों से ही सिंगिंग और डांसिंग का शौक रखने वाली नित्या ने फिर एफटीआईआई में फिल्म मेकिंग के कोर्स में एडमिशन ले लिया.
छोटे से बड़े पर्दे तक कमाया नाम
अपने करियर में आगे बढ़ने का सपना देखने वाले नित्या ने अभिनय की दुनिया में 17 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म '7 ओ क्लॉक' से कदम रखा था. हालांकि, वह इससे पहले बाल कलाकार के तौर पर फिल्म 'हनुमान' में काम कर चुकी थीं. लेकिन '7 ओ क्लॉक' में नजर आने के बाद उन्होंने फिर कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. फिल्मों के अलावा नित्या ने छोटे पर्दे पर भी अपने काम की छाप छोड़ी थी. अभिनेत्री का पहला सीरियल 'छोटी मां..एक अनोखा बंधन' था, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया. सिनेमा के क्षेत्र में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के साथ-साथ नित्या प्लेबैक सिंगिंग भी कर चुकी हैं. लेकिन नित्या की कहानी महज पर्दे पर ही नहीं पर्दे के बाहर भी काफी इंटरेस्टिंग रही है.
प्रेग्नेंट थीं नित्या?
नित्या की निजी जिंदगी का एक किस्सा ऐसा है, जिसने पूरे देश में मौजूद उनके फैंस के बीच खलबली मचा दी थी. दरअसल, नित्या के शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होने की खबर आग की तरह फैल गई थी और इसके पीछे किसी और का नहीं, बल्कि अभिनेत्री का ही हाथ था. नित्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पॉजिटिव प्रेग्नेंसी किट का फोटो साझा किया, जिसे देख फैंस पागल हो गए थे कि नित्या शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं. हालांकि, यह सिर्फ और सिर्फ अभिनेत्री की आने वाली फिल्म के प्रमोशन का तरीका था. जब इस बात का खुलासा हुआ तो फैंस शांत हुए और उन्होंने राहत की सांस ली थी.
Indian Idol: 'रिएलिटी जैसा कुछ रह नहीं गया था', मिनी माथुर ने बताई 'इंडियन आइडल' छोड़ने की वजह