Niti Taylor On Divorce Rumors: कैसी ये यारियां शो में 'नंदिनी' की भूमिका निभाकर नीति टेलर घर-घर में मशहूर हो गईं थी. इस शो के अलावा एक्ट्रेस ने कई डेली सोप किए हैं. वहीं नीति की पर्सनल लाइफ की बात करें को उन्होंने साल 2020 में इंडियन नेवी ऑफिसर परीक्षित बावा से शादी की थी वहीं कुछ महीने पहले रुमर्स फैल गए थे कि  नीति और परीक्षित की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है और कपल तलाक ले रहा है. ये रूमर्स इसलिए फैले थे क्योंकि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अपना सरनेम हटा दिया था. हालांकि नीति ने परीक्षित बावा संग तलाक के रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अब उन्होंने पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है.


नीति टेलर ने परीक्षित बावा संग अपने तलाक के रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
हाल ही में Filmygyan को दिए एक इंटरव्यू में नीति टेलर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चल रही चर्चा के बारे में बात की. तलाक के रूमर्स के बारे में पूछे जाने पर नीति ने कहा कि उनका रिएक्शन न देना ही इसका जवाब है, यानी इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. नीति ने कहा, "जब आप रिएक्ट नहीं करते हैं, तो वही जवाब होता है. अगर कुछ नहीं हो रहा है, तो आप कोई जस्टिफिकेशन नहीं देंगे."


 






क्यों फैले थे नीति टेलर के पति परीक्षित संग तलाक के रूमर्स? 
नीति और परीक्षित की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतों का सामना करने की खबरें तब सामने आईं जब यह झूठा दावा किया गया कि अभिनेत्री ने अपने पति को अपने सोशल मीडिया हैंडल से अनफॉलो कर दिया है और अपने पति का सरनेम भी हटा दिया है. खैर, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं थी, क्योंकि नीति ने कभी भी अपने पति को अनफॉलो नहीं किया. वहालांकि नीति ने अपने पति का सरनेम जरूर हटा दिया था लेकिन इसकी एक वजह थी.


 टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीति ने अपने ज्योतिषीय विश्वास के कारण आईजी से अपने पति का सरनेम हटा दिया था और इससे ज्यादा कुछ नहीं. वहीं इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नीति का अपने पति के साथ रिश्ता दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है.


 


ये भी पढ़ें:-इस हसीना ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था करियर, फिल्मों से ज्यादा कपूर खानदान के बेटे संग रिलेशनशिप को लेकर बटोरी थी सुर्खियां