मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत आज यहां बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता एवं मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान, जाने-माने अभिनेता नाना पाटेकर और यस बैंक के सीईओ राणा कपूर से यहां उनके घरों में भेंट की. पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने उन्हें मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों का बखान करने वाली पुस्तिकाएं भेंट कीं.


मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत सलीम खान जी और सलमान खान से मिला. मैंने मोदी सरकार की पिछले चार साल की उपलब्धियों और पहलों के बारे में उनसे चर्चा की.’’






बहरहाल सलीम खान एवं सलमान ने इस मुलाकात को लेकर ना कोई टिप्पणी की या ना ही कोई ट्वीट किया. हालांकि दोनों ने ट्विटर पर गडकरी के पोस्ट को ‘‘लाइक’’ किया.

कपूर और पाटेकर से मुलाकात के बाद भी गडकरी ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले चार साल में मोदी सरकार की विकास की पहलों पर उनसे चर्चा की.




मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर पिछले महीने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान शुरु किया गया था.  दो दिन पहले ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसके तहत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने और उद्योगपति रतन टाटा से भेंट की थी.